Haryana Crime News: रोहतक के सांपला कस्बे में सूटकेस में मिले हिमानी नरवाल के शव की गुत्थी अभी सुलझी ही थी कि अब झज्जर जिले में महिला की हत्या का मामला सामने आया है। जिले के बहादुरगढ़ इलाके में एक महिला का शव कंबल में लिपटा हुआ मिला है। महिला के शरीर पर चोटों के निशान हैं। पुलिस हत्या की आशंका जता रही है, अभी शव की शिनाख्त नहीं हो पाई है। सदर थाना पुलिस ने मामले में जांच शुरू कर दी है। मामला बहादुरगढ़ के मेहंदीपुर डाबोदा गांव से होकर गुजर रहे केएमपी एक्सप्रेसवे के फ्लाईओवर के पास का है। पुलिस के अनुसार महिला की हत्या किसी धारदार हथियार या चाकू से की गई है।
यह भी पढ़ें:Himani Murder: हत्या के बाद आरोपी ने हिमानी के गहने उतारे, फाइनेंस कंपनी के पास रखे गिरवी; खुद खोले ये राज
किसी शख्स की सोमवार देर रात यहां झाड़ियों में पड़े कंबल पर नजर गई थी। शंका हुई तो कंबल हटाया, इसके बाद महिला की लाश दिखी तो पुलिस को सूचना दी गई। सदर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू की गई। फॉरेंसिक टीम को भी साक्ष्य जुटाने के लिए बुलाया गया। पुलिस मृतका की उम्र करीब 35 वर्ष मानकर चल रही है। फिलहाल महिला की शिनाख्त के प्रयास किए जा रहे हैं। पुलिस के अनुसार शरीर पर चोटों के निशान मिले हैं। महिला कौन है, किसने और किन कारणों से उसको मारा, फिलहाल पुलिस जांच में जुटी है? हत्या मौके पर की गई या कहीं और मर्डर करके यहां बॉडी फेंकी गई, तमाम एंगल्स पर पुलिस काम कर रही है?
दिल्ली के थानों में भी भेजी सूचना
हालांकि मौत की असल वजह जांच के बाद ही क्लीयर हो सकेगी। सदर थाना प्रभारी इंस्पेक्टर बृजेंद्र सिंह ने बताया कि फिलहाल पुलिस की टीमें छानबीन में जुटी हैं। प्राथमिक तौर पर लग रहा है कि धारदार हथियार से महिला की हत्या की गई है। आसपास के गांवों में पूछताछ की जा रही है। इतना ही नहीं, हरियाणा के साथ-साथ राजधानी दिल्ली के थानों में भी महिला का शव मिलने की सूचना भेजी गई है, ताकि पहचान हो सके। लापता महिलाओं की लिस्ट भी पुलिस ने निकलवाई है। पुलिस ने महिला के शव को अस्पताल में रखवा दिया है, जिसका पोस्टमार्टम करवाया जाएगा। ऐसे में अब देखने वाली बात होगी कि मृतक महिला के शव की पहचान पुलिस कब तक कर पाती है?
यह भी पढ़ें:Himani Murder: ‘सिर्फ दोस्त थे, सचिन से कोई अफेयर नहीं…’; हिमानी नरवाल हत्या मामले में नया ट्विस्ट