---विज्ञापन---

गुजरात

Sabarmati Riverfront Moon Trail प्रोजेक्ट क्या है? बच्चों और आम लोगों को खींच लाएगी इसकी खूबसूरती

अहमदाबाद के साबरमती रिवरफ्रंट मून ट्रेल जल्द आम लोगों के खुल जाएगा। इसमें खूबसूरत पार्क के अंदर अलग-अलग जानवर देखने को मिलेंगे। इस रिवरफ्रंट में और क्या-क्या रहेगा खास, चलिए जान लेते हैं इसके बारे में पूरी डिटेल।

Author Written By: News24 हिंदी Author Published By : Deepti Sharma Updated: Jul 21, 2025 09:56

---विज्ञापन---

गुजरात के अहमदाबाद में साबरमती रिवरफ्रंट मून ट्रेल का सीएम भूपेंद्र पटेल ने ई-उद्घाटन किया है। साबरमती रिवरफ्रंट मून ट्रेल एक ऐसा प्रोजेक्ट है, जो आम लोगों के लिए तैयार किया गया है। साबरमती रिवरफ्रंट में आपको काफी अट्रैक्टिव चीजें देखने को मिलेंगी। इसमें अलग-अलग रंगों की एलईडी लाइट्स लगी हैं। जिसका मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल ने इनोग्रेशन किया है। 

क्या है साबरमती रिवरफ्रंट मून ट्रेल ? 

---विज्ञापन---

गुजरात के अहमदाबाद में साबरमती रिवरफ्रंट पर बना मून ट्रेल बहुत ही स्पेशल प्रोजेक्ट्स है। इसमें सोलर एनर्जी का इस्तेमाल किया गया है। जिससे इलेक्ट्रिक बसों को चार्ज किया जाएगा। इसमें पैदल चलने वाला रास्ता है, जो आने वाले विजिटर्स को नदी के सुंदर चित्रों को दिखाएगाइसके अलावा इसमें टहलने और जॉगिंग के लिए जगह बनाई गई है। इस प्रोजेक्ट से लोगों को अपनी तरफ खींचने के साथ-साथ पर्यावरण को साफ रखने का संदेश भी दिया जा रहा है। इस मून ट्रेल से बच्चों को नया अनुभव देखने को मिलेगा। 

साबरमती रिवरफ्रंट में क्या-क्या है खास ? 

अहमदाबाद के साबरमती रिवरफ्रंट लगभग 4,500 वर्ग मीटर में फैला हुआ है। इस पर आम लोग और बाहर से आने वाले विजिटर्स टाइगर, शेर, जिराफ, घोड़े, हाथी, खरगोश और राजहंस (Flamingo) समेत अलग-अलग तरह की कलरफुल लाइट से बनी हुई चिड़ियां और जानवर देखने को मिलेंगे। इसके साथ ही कमल, गुलाब और सनफ्लावर जैसे सुंदर-सुंदर जगमगाते फूल भी देखने को मिलेंगे।

पार्क में क्या-क्या देखने को मिलेगा? 

पार्क में एक दो लेयर वाला फाउंटेन, झूला रोशनी वाला, एक चमकती टनल, बच्चों के लिए सेल्फी पॉइंट, एक डांस फ्लोर, लाइट्स बॉल और स्पेशल तरह से डिजाइन किया हुआ टेबल और रंग-बिरंगी चेयर्स भी होंगी, जो एक अलग तरह का अनुभव देगी। आने वाले लोगों को कई तरह का एक्सपीरियंस भी मिलेगा। 

कैसे टिकट बुक कर सकते हैं? 

इस रिवरफ्रंट मून ट्रेल के लिए तीन साल से कम उम्र के बच्चों और विकलांगों के लिए एंट्री फ्री रहेगी। आने वाले लोगों को इस बात का ध्यान रखना पड़ेगा कि टिकट डेली रात 10:00 बजे तक ही मिल पाएंगे। इसमें बाकी चीजों के टिकट कैसे ले पाएंगे। इसके लिए ये डिटेल दी हुई हैं। जैसे की आपको अलग-अलग बगीचों को देखना है, तो इसके लिए यह रेट फिक्स किए गए हैं। 

बगीचों के नाम और उनके प्राइस

1. फ्लावर पार्क और रिवरफ्रंट चंद्रमा पथ

2. अटल ब्रिज + फ्लावर पार्क + रिवरफ्रंट मून ट्रेल 

एडल्ट

80 रुपये

110 रुपये

सीनियर सिटीजन 

60 रुपये

80 रुपये

3 साल से कम आयु के बच्चों के साथ ही 12 साल की आयु तक

60 रुपये

80 रुपये 

ये भी पढ़ें-  इंदौर या अहमदाबाद, असल में कौन बना सबसे स्वच्छ शहर? जानिए क्यों बनी अलग ‘स्वच्छता सुपर लीग’

First published on: Jul 21, 2025 08:42 AM

संबंधित खबरें