गुजरात में इन दिनों सड़क हादसे और ट्रैफिक उल्लंघन को लेकर कई मामले सामने आ रहे हैं। इसका ताजा उदाहरण वडोदरा जिले से सामने आया है। यहां नशे में धुत एक ड्राइवर ने सड़क किनारे खड़ी गाड़ियों को टक्कर मार दी। इतना ही नहीं, यमराज की दूत बनी इस कार की चपेट में पैदल जा रही एक महिला भी आ गई। इस हादसे में महिला गंभीर रूप से घायल हो गई। हालांकि, मौके पर मौजूद लोगों ने कार के ड्राइवर को पकड़ लिया। इसके बाद पहले लोगों ने उस ड्राइवर की पिटाई की। इसके बाद उसे पुलिस के हवाले कर दिया।
7-10 गाड़ियों को मारी टक्कर
यह हादसा वडोदरा के खोडियार नगर इलाके का है। यहां सोमवार रात को नशे में धुत एक व्यक्ति ने सड़क किनारे खड़ी 7-10 गाड़ियों को टक्कर मार दी। इस दौरान कार की चपेट में पैदल जा रही एक महिला भी आ गई और घायल हो गई। लोगों ने कार चालक को पकड़कर उसकी पिटाई कर पुलिस के हवाले किया। घटना के बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर भीड़ को शांत किया। शहर में हर दिन शराब के नशे में गाड़ी चलाने वाले चालक पकड़े जा रहे हैं। कुछ मामलों में निर्दोष पैदल यात्रियों की जान भी चली जाती है।
यह भी पढ़ें: अहमदाबाद-गांधीनगर मेट्रो पर ताजा अपडेट, सचिवालय रूट कब से शुरू? GMRC का खास फोकस
गुस्साए लोगों ने की ड्राइवर की पिटाई
इस दुर्घटना में सड़क के किनारे खड़े 2 रिक्शा और पार्क की हुई एक बाइक सहित 3 से 4 वाहनों को टक्कर मारी। वहां से गुजर रही एक महिला को भी घायल कर दिया। इस दौरान मौके पर लोगों की भीड़ जमा हो गई। गुस्साए लोगों ने कथित तौर पर कार चालक की जमकर पिटाई की। जब लोगों को पता चला कि पुलिस और डीसीपी कक्षा के अधिकारी कुछ ही दूरी पर मौजूद हैं, तो लोगों ने आरोपी को पुलिस के हवाले सौंप दिया। पुलिस की पूछताछ में आरोपी की पहचान नितेश बारिया के रूप में हुई, जो नर्मदा जिले का रहने वाला है। हालांकि, पुलिस ने युवक का मेडिकल कराकर मामले में जांच शुरू की है।