Vadodara Municipal Meeting: गुजरात के वडोदरा नगर निगम में बुधवार को एक समीक्षा बैठक आयोजन किया गया। इस बैठक में स्वर्णिम जयंती मुख्यमंत्री शहरी विकास योजना के तहत वडोदरा नगर निगम को मिले अनुदान और नगर निगम के कार्यों पर खास चर्चा की गई। इस योजना के तहत कौन से कार्य लंबित हैं और कितनी प्रगति हुई है, इन मुद्दों पर चर्चा की गई। इस साल नगर निगम को फिजिकल इंफ्रास्ट्रक्चर के लिए 350 करोड़ का अनुदान मिला है।
Review meeting held on Swarnim Jayanti scheme projects
A review meeting was held at the Vadodara Municipal Corporation regarding the projects funded under the Swarnim Jayanti Mukhyamantri Shaheri Vikas Yojana. During the meeting, it was noted that 80% of the projects for the… pic.twitter.com/ja5ViOryfT
— Our Vadodara (@ourvadodara) August 21, 2024
अनुदान पर हुई चर्चा
बैठक में बताया कि इस साल राज्य सरकार की तरफ से वडोदरा नगर निगम को आउट ग्रोथ एरिया के लिए करीब 56 करोड़ और सड़क योजना के लिए 78 करोड़ अनुदान मिला है। वित्त वर्ष 2023-24 में वडोदरा नगर निगम कोफिजिकल इंफ्रास्ट्रक्चर के लिए 326 करोड़ रुपये, सड़क योजना के लिए 56 करोड़ रुपये और आउट ग्रोथ एरिया के लिए 56 करोड़ रुपये का अनुदान मंजूर हुआ है। समीक्षा बैठक में चर्चा के दौरान बताया गया कि वित्त वर्ष 2022-23 के 80 प्रतिशत कार्य पूर्ण हो चुके हैं। जबकि वर्ष 2023-24 के 60 प्रतिशत काम पूरे हुए हैं। बैठक में लंबित कार्यों में तेजी लाने का निर्देश दिया गया है।
यह भी पढ़ें: गुजरात के तोशाखाना नियम में बड़ा बदलाव, 5 हजार से ज्यादा के गिफ्ट नहीं रख सकेंगे CM
अधिकारियों को दिए सख्त निर्देश
नागरिकों और नगरसेवकों की दलीलों के आधार पर, कार्यों को जल्द से जल्द पूरा करने को प्राथमिकता दी गई। कुछ ऐसे काम हैं जो सड़क गारंटी अवधि में होने के कारण खुदाई की अनुमति नहीं मिलने के कारण रुक गए थे। ऐसे कई काम हैं जिनके लिए 5 बार टेंडर आमंत्रित करने के बाद भी टेंडर नहीं भरे गए तो इन टेंडरों के न भरने के कारणों की जांच कर ब्योरा मांगा गया है। अब जब गणेशोत्सव आ रहा है तो बारिश के कारण सड़क पर बने गड्ढों और कटाव पर पैचवर्क करने के निर्देश दिए गए हैं। कितने कार्य अभी प्रगति पर हैं और कितने कार्य रुके हुए हैं इसका विवरण भी अधिकारियों व विभागाध्यक्षों से लिया गया।