Ahmedabad News : गुजरात में देश की सबसे पुरानी शराबबंदी है, लेकिन राज्य में अवैध तौर पर शराब की बिक्री को लेकर कई सवाल खड़े हो चुके हैं। अब राज्य में वडोदरा से एक ऐसी घटना सामने आई है, जो हैरान करने के साथ-साथ शर्मनाक भी है। वडोदरा में हाईवे पर एल एंड टी नॉलेज पार्क के पास एक शराब से भरी कार दुर्घटनाग्रस्त हो गई। कार के हाईवे पर पलट जाने से सड़क पर शराब की बोतलें बिखर गईं। सड़क से गुजर रहे लोगों ने पीड़ित की मदद करने के बजाय शराब लूटने पर अपने हाथ साफ कर लिए। कुछ ही देर में तमाम शराब की बोतलें गायब हो गईं। इस घटना के कई वीडियो सामने आए हैं, हालांकि वहां से गुजर रही महिलाओं द्वारा बनाया गया वीडियो अब काफी वायरल हो रहा है।
महिलाओं ने बनाया वीडियो
महिलाओं द्वारा बनाए गए वीडियो पर एक्स यूजर्स ने लिखा है कि मानवता शराब के लिए मर रही है। घायल व्यक्ति को छोड़कर लोग शराब लूट ले गए। वायरल वीडियो के आधार पर पुलिस ने एक महिला और एक पुरुष को गिरफ्तार किया है। हादसे के बाद मौके पर पहुंची पुलिस को सिर्फ शराब की 100 छोटी बोतलें ही मिलीं। पुलिस अब हाईवे पर शराब लूटने वालों की खोजबीन में जुटी है। इसके साथ ही शराब से भरी कार के रजिस्ट्रेशन के जरिए भी जांच की जा रही है कि यह शराब की खेप किसने मंगवाई थी।
गुजरात के वडोदरा में शराब की लूट!
बूटलेगर (शराब तस्कर) की गाड़ी वडोदरा के L&T नॉलेज सिटी के पास शराब से गत्तों से भरी एक कार दुर्घटनाग्रस्त हुई, इसकी सूचना पर पहुंचे लोगों ने बोतलें लूट लीं। #Vadodara @MyVadodara #LiqourNews pic.twitter.com/qiqkcupIrn
---विज्ञापन---— Achlendra Kr. Katiyar (@achlendra) March 12, 2025
जांच में जुटी वडोदरा पुलिस
कपुराई पुलिस स्टेशन में इंस्पेक्टर डी. सी. राओल के अनुसार, पुलिस ने इस मामले की कानूनी जांच शुरू कर दी है। शराब किस राज्य से लाई गई थी और किसे पहुंचाई जानी थी, इसकी जांच चल रही है। गुजरात में शराब पर प्रतिबंध के बावजूद इसकी आपूर्ति कैसे हो रही है? ऐसी चर्चा है कि होली के मौके पर इस शराब की आपूर्ति अवैध तरीके से की जानी थी, लेकिन डिलीवरी से पहले ही हाईवे पर चालक के कार से नियंत्रण खोने के कारण हादसा हो गया। पिछले साल ऐसी ही घटना अहमदाबाद में सामने आई थी, तब भी एक लग्जरी कार से शराब तस्करी की बात सामने आई थी। तब तेज रफ्तार कार की टक्कर एक थार से हो गई थी।