गुजरात के सूरत शहर के उधना रेलवे स्टेशन पर प्लेटफॉर्म नंबर एक को कॉनकोर्स के निर्माण के लिए 120 दिनों के लिए यात्रियों की आवाजाही के लिए बंद कर दिया गया है। यह प्लेटफॉर्म मंगलवार, 15 अप्रैल से बंद कर दिया गया है। अब प्लेटफार्म नंबर एक पर रुकने वाली ट्रेनों को प्लेटफार्म नंबर 2, 3, 4 या 5 से चलाया जाएगा। जबकि गुजरात क्वीन, फ्लाइंग रानी, सौराष्ट्र एक्सप्रेस समेत 7 ट्रेनें अगले 120 दिनों तक उधना स्टेशन पर नहीं रुकेंगी। ये ट्रेनें केवल सूरत रेलवे स्टेशन पर रुकेंगी। अब उधना का प्लेटफॉर्म नंबर एक 15 जून को यात्रियों की आवाजाही के लिए फिर से खोल दिया जाएगा।
सूरत शहर में उधना रेलवे स्टेशन का पुनर्विकास कार्य जोरों पर चल रहा है। प्लेटफार्म नंबर दो, तीन और चार पर कॉनकोर्स के लिए पिलर लगाने का काम पूरा होने के बाद अब प्लेटफार्म नंबर एक पर कॉनकोर्स के लिए पिलर लगाने का काम शुरू हो गया है। इसके बाद उधना स्टेशन के प्लेटफॉर्म नंबर एक को अगले 120 दिनों के लिए बंद कर दिया गया है। प्लेटफार्म नंबर एक 15 जून तक यात्रियों के लिए बंद रहेगा। अब प्लेटफार्म नंबर एक पर रुकने वाली ट्रेनों को दूसरे प्लेटफार्म पर ट्रांसफर कर दिया गया है। जबकि 7 ट्रेनों का ठहराव 120 दिनों के लिए स्थगित कर दिया गया है।
ये ट्रेनें 120 दिनों तक उधना की बजाय सूरत से होंगी रवाना
- 19033- गुजरात क्वीन
- 12921- फ्लाइंग क्वीन
- 59049- वलसाड- वीरमगाम
- 19101- विरार भरूच मेमू
- 19015 – सौराष्ट्र एक्सप्रेस
- 69151 – वलसाड सूरत मेमू
- 19417 – बोरीवली – वटवा
- 12921 – सूरत – मुंबई सेंट्रल फ्लाइंग रानी
आईसीएफ कोचों के साथ चलेगी उधना-दानापुर स्पेशल ट्रेन
रविवार को उधना-जयनगर ट्रेन के रवाना होने के बाद भी यात्रियों की भारी भीड़ के कारण रेलवे ने उधना से दानापुर तक एक स्पेशल ट्रेन चलाने की घोषणा की। इस स्पेशल ट्रेन के लिए इस्तेमाल होने वाले रेल डिब्बों के देरी से आने के कारण रेलवे ने एक अतिरिक्त रैक तैयार कर लिया है। रेलवे ने उधना-दानापुर ट्रेन को आईसीएफ कोचों के साथ चलाने का फैसला लिया है। इसके अलावा, आईसीएफ कोच वाला रैक सूरत पहुंच गया है। इसके अलावा कोच के आवंटन से विशेष रेलगाड़ियों के परिचालन में आसानी होगी। क्योंकि उत्तर प्रदेश, बिहार और झारखंड जाने वाली ट्रेनें लौटते समय देरी से आ रही हैं। इसलिए यहां से गुजरने वाली ट्रेनें देरी से चल रही हैं। फिलहाल, कोचों वाली विशेष रेलगाड़ियां समय पर चलने में उपयोगी साबित होंगी।
ये भी पढ़ें- गुजरात रेलवे का अंबाजी के श्रद्धालुओं को बड़ा तोहफा, नए रेल प्रोजेक्ट ने पकड़ी तेजी