Udaan Yatri Cafe In Ahmedabad: अहमदाबाद एयरपोर्ट जाने वाले यात्रियों के लिए अच्छी खबर आई है। अहमदाबाद हवाई अड्डे पर शुक्रवार को उड़ान यात्री कैफे का उद्घाटन किया गया। केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री के राममोहन नायडू ने कैफे का उद्घाटन किया। यात्रियों को सस्ते दामों पर स्वादिष्ट भोजन की सुविधा मिलेगी। राममोहन नायडू ने शुक्रवार को सरदार वल्लभभाई पटेल अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर उड़ान यात्री कैफे का उद्घाटन किया। देश भर के हवाई अड्डों पर यात्री सुविधाएं बढ़ाने की सरकार की पहल में अहमदाबाद एक आधारशिला साबित हुआ है।
20 रुपये में मिलेगा नाश्ता
टर्मिनल 1 के चेक-इन हॉल में स्थित नए कैफे में यात्रियों को 20 रुपये से शुरू होने वाले नाश्ते की सुविधा मिलेगी। उड़ान यात्री कैफे का उद्देश्य यात्रियों के लिए हवाई अड्डे के भोजन को अधिक किफायती और बेहतर बनाना है।
अडानी एयरपोर्ट होल्डिंग्स लिमिटेड के निदेशक जीत अडानी ने कहा कि हम अहमदाबाद हवाई अड्डे पर अपने यात्रियों को किफायती नाश्ता और जलपान देने वाला पहला निजी तौर पर संचालित हवाई अड्डा बनकर खुश हैं। केंद्र सरकार के दृष्टिकोण के अनुरूप, हम हर यात्री के लिए हवाई यात्रा को सस्ती और सुलभ बनाने के मिशन को आगे बढ़ाने में सक्षम हैं।
अब ज्यादा खर्चा नहीं
उड़ान यात्री कैफे के शुभारंभ से यात्रियों को अब अहमदाबाद एयरपोर्ट पर सब कुछ कम कीमत पर मिल सकेगा। इससे पहले, यात्रियों को हवाई अड्डे पर पानी की बोतलों से लेकर नाश्ते तक हर चीज के लिए ज्यादा भुगतान करना पड़ता था। अब सरकार की इस पहल से कई यात्रियों को लाभ मिलेगा।
आपको बता दें, अहमदाबाद इंटरनेशनल एयरपोर्ट लिमिटेड (Ahmedabad International Airport Limited) सरदार वल्लभभाई पटेल अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे (AMD), अहमदाबाद के प्रबंधन के लिए जिम्मेदार है। एआईएएल, अदाणी एयरपोर्ट होल्डिंग्स लिमिटेड (AAHL) के नेतृत्व में काम करती है, जो विभिन्न क्षेत्रों में परिचालन करने वाली अदाणी समूह की अग्रणी बुनियादी ढांचा शाखा है।
ये भी पढ़ें- होली से पहले गुजरात सरकार का तोहफा, घर जाने वालों के लिए राज्य में चलेंगी 7100 बसें