---विज्ञापन---

हनीट्रैप… ब्लैकमेलिंग, होटल मालिक ने की आत्महत्या; वीडियो में खोले शातिर महिला के ये चौंकाने वाले राज

Gujarat Crime News: गुजरात के सूरत शहर में एक होटल मालिक ने सुसाइड कर लिया। आत्महत्या से पहले होटल मालिक ने वीडियो भी बनाया, जिसमें एक महिला के खिलाफ गंभीर आरोप लगाए हैं। विस्तार से मामले के बारे में जानते हैं।

Edited By : Parmod chaudhary | Updated: Feb 9, 2025 16:18
Share :
Gujarat Crime News

Surat Crime News: गुजरात के सूरत शहर में हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। यहां एक होटल मालिक ने आत्महत्या कर ली। आत्महत्या करने से पहले शख्स ने वीडियो में चौंकाने वाले राज खोले हैं। अपनी मौत के लिए एक महिला को जिम्मेदार ठहराया है। शख्स ने वीडियो में बताया है कि आरोपी उसे लगातार हनीट्रैप में फंसाकर ब्लैकमेल कर रहे थे। उससे पैसों की डिमांड की जा रही थी, जिससे परेशान होकर उसने नदी में कूदकर आत्महत्या करने का फैसला किया है।

वीडियो में शख्स कह रहा है कि उसका नाम योगेश है। उसे नयना अन्नू झाला, नयना भरत झाला ने पहले हनीट्रैप में फंसाया, फिर पैसों की डिमांड की जाने लगी। नयना भरत झाला पहले उसके होटल में काम करती थी। उसकी जेठानी नयना अन्नू झाला मास्टरमाइंड है। कुछ दिन पहले उसे हनीट्रैप में फंसाकर नयना भरत झाला भगाकर ले गई थी, उसने वापस जाने की बात कही तो 5 लाख रुपये की डिमांड की गई।

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें:लखनऊ में धर्म परिवर्तन पर हंगामा, लोगों ने चर्च घेरकर की जोरदार नारेबाजी; लगाए ये आरोप

धमकी दी गई कि अगर पैसे नहीं दिए तो उसकी हत्या कर दी जाएगी। उसके होटल में तोड़फोड़ की जाएगी। होटल मालिक के अनुसार उसे मजबूर किया गया। परेशान होकर उसने आरोपियों को 5 लाख रुपये दे दिए। इसके कुछ दिन बाद आरोपियों ने उसे फिर फोन कर धमकी दी और 5 लाख रुपये की डिमांड की। पैसे नहीं देने पर कहा कि उसका होटल बंद करवा दिया जाएगा।

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें- दिल्ली से वाराणसी 3.5 घंटे में! लखनऊ, प्रयागराज समेत 12 स्टॉपेज; जानें यूपी में कब रफ्तार भरेगी बुलेट ट्रेन?

शख्स आगे कहता दिख रहा है कि उसकी आत्महत्या के लिए यही लोग दोषी हैं। होटल मालिक ने मास्टरमाइंड नयन अन्नू झाला, अन्नू भरत झाला और उसके पति भरत को मौत के लिए जिम्मेदार ठहराया है। शख्स ने पुलिस से मांग की है कि आरोपियों को सख्त से सख्त सजा मिलनी चाहिए। उसकी मौत के लिए इन तीनों के अलावा एक और शख्स जिम्मेदार है। मैं चाहता हूं कि पुलिस वराछा थाने में केस दर्ज करे। इन लोगों ने उसकी जिंदगी बर्बाद कर दी है, जिसकी वजह से वह अपने बीवी-बच्चों को छोड़कर जा रहा है। वह अपने बच्चों को मुंह दिखाने लायक नहीं बचा, इसलिए मौत को गले लगा रहा हूं।

4 लोगों के खिलाफ केस दर्ज

योगेश जाविया ने वीडियो बनाने के बाद सूरत के कामरेज तापी ब्रिज से कूदकर आत्महत्या की थी। शुक्रवार सुबह पुलिस ने बॉडी को तापी तट से रिकवर किया था। अब मृतक के मोबाइल में पत्नी को उसका वीडियो मिला है, जो पुलिस को दिखाया गया है। वीडियो सोशल मीडिया पर भी वायरल हो रहा है। वीडियो के आधार पर पुलिस ने 3 नामजद समेत 4 लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया है।

HISTORY

Edited By

Parmod chaudhary

First published on: Feb 09, 2025 04:18 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें