गुजरात में आम आदमी पार्टी के सह प्रभारी और वरिष्ठ नेता दुर्गेश पाठक के घर पर आज सीबीआई ने रेड मारी है। दुर्गेश पाठक के खिलाफ यह कार्रवाई सीबीआई ने FCRA उल्लंघन के मामले के तहत की है। सीबीआई ने दुर्गेश पाठक के खिलाफ विदेशी करेंसी के हेरफेर का केस दर्ज किया है। दुर्गेश पाठक के घर पर सीबीआई द्वारा तलाशी की जा रही है। दुर्गेश पाठक के घर पर पड़ी CBI की रेड पर आम आदमी पार्टी के सभी नेताओं ने नाराजगी जताई है। हाल ही में AAP के राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने इस रेड का विरोध किया है। उन्होंने कहा कि गुजरात में BJP डर गई है, इसलिए पीएम मोदी ने दुर्गेश पाठक के घर पर CBI को धमकाने के लिए भेजा है।
आप नेता @ipathak25 जी को गुजरात की ज़िम्मेदारी मिली है तो आज CBI ने उनके घर छापा मार दिया है। AAP वरिष्ठ नेता @SanjayAzadSln जी की महत्वपूर्ण प्रेसवार्ता l LIVE https://t.co/RrpzuAuNKM
---विज्ञापन---— AAP (@AamAadmiParty) April 17, 2025
भाजपा पर साधा जमकर निशाना
संजय सिंह ने दिल्ली में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस की, जिसमें उन्होंने भारतीय जनता पार्टी पर जमकर निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी का गंदा खेल फिर से शुरू हो गया है। पहले भी भाजपा ने आम आदमी पार्टी को खत्म करने की पूरी कोशिश की है। इन लोगों ने हमारे सबसे बड़े नेताओं को भी जेल में डाल दिया। इन लोगों ने दिल्ली और पंजाब में AAP के विधायकों और सांसदों के घर पर रेड करवाई। लेकिन हर हाल में AAP ने BJP के खिलाफ पूरी मजबूती से लड़ाई लड़ी और लड़ती रहेगी।
BJP की गंदी और घटिया हरकत
संजय सिंह ने कहा कि आज फिर BJP ने एक गंदी और घटिया हरकत की है। मोदी जी ने पीएसी के मेंबर और गुजरात के सह प्रभारी दुर्गेश पाठक के घर पर CBI को धमकाने के लिए भेज दिया। उन्होंने तो यह तक कह दिया कि गुजरात में BJP डर गई है। आम आदमी पार्टी के 5 विधायक हैं। पिछले चुनाव में आम आदमी पार्टी के पास 14 प्रतिशत वोट रहा है। दुर्गेश पाठक की कार्यकुशलता से डरकर गुजरात में यह कार्रवाई की गई है।
यह भी पढ़ें: गुजरात के 11 जिलों में पारा 40 डिग्री के पार; हीटवेव का अलर्ट; पढ़ें IMD का ताजा अपडेट
पतली हो गई है BJP की हालत
गुजरात में BJP की हालत पतली है, यहां के लोग BJP के सांसद से असंतुष्ट हैं। गुजरात के लोगों की उम्मीद एक नई पार्टी की तरफ जा रही है, जो गुजरात में बदलाव कर सके। BJP का यह कदम हार की बौखलाहट है। पीएम मोदी को लगता है कि गुजरात में BJP हार जाएगी, यही वजह है कि दुर्गेश पाठक के घर CBI को धमकाने के लिए भेजा गया है। इसके साथ उन्होंने कहा कि BJP को जितने मुकदमे लगाने हैं, लगा ले; आम आदमी पार्टी BJP से न तो डरती है और न ही झुकेगी।