Rajkot News: घटियापन की हदें पार हो गई हैं, जिसमें बच्चे को जन्म देती महिलाओं के वीडियो से लेकर महाकुंभ में कपड़े बदलने वाली महिलाओं के वीडियो। जो चाहिए वो मिल जाएंगे लेकिन उसके लिए लगेगा एक दाम। आरोप है कि अस्पताल और मैटरनिटी रूम से वीडियो लीक कर उन्हें यूट्यूब पर अपलोड किया जा रहा है। महाकुंभ में कपड़े बदलती महिलाओं के वीडियो लीक किए जा रहे हैं। राजकोट के सरकारी अस्पताल से एक शर्मनाक खबर आई है कि जिसमें मैटरनिटी अस्पताल के लेबर रूम से महिलाओं के वीडियो टेलीग्राम और यूट्यूब पर अपलोड किए गए हैं। मामले के सामने आते ही अहमदाबाद और राजकोट साइबर क्राइम ब्रांच इसकी जांच कर रही है। वहीं, राजकोट के अस्पताल के निदेशक ने अपना बचाव करते हुए कहा कि आरोपियों ने सीसीटीवी हैक कर फुटेज निकाले होंगे। अब असली सच क्या है वो तो जांच के बाद ही सामने आएगा।
टेलीग्राम ग्रुप बनाया गया
इस शर्मनाक हरकत को अंजाम देने वाले आरोपी ने टेलीग्राम पर एक ग्रुप बनाया था, जो यूट्यूब चैनल से जुड़ा हुआ था। इस चैनल पर उन महिलाओं के वीडियो अपलोड किए गए जो अस्पताल में डिलीवरी के लिए आई थीं। अब तक यूट्यूब चैनल पर 7 वीडियो अपलोड किए गए हैं। इन वीडियो में महिलाओं को इंजेक्शन देने से लेकर उनके अल्ट्रासाउंड करने तक के वीडियो अपलोड किए गए हैं जो महिलाओं की प्राइवेसी का उल्लंघन करना है।
यह भी पढ़ें: Stage 4 cancer की पेशेंट थी, पीरियड्स बता किया इलाज, डॉक्टरों की बड़ी लापरवाही
पैकेज भी है तय
बताया जा रहा है कि इन वीडियो के पैकेज पहले से तय हैं। ये पूरे आरोप राजकोट के एक अस्पताल के सीसीटीवी कैमरे से लीक वीडियो से हुए। जानकारी के लिए बता दें कि टेलीग्राम पर बकायदा ऐसे अश्लील वीडियो के सेक्शन बने हुए हैं, जिनमें महाकुंभ का भी एक सेक्शन है। वहीं ब्यूटिपार्लर के वीडियो के सेक्शन भी हैं, जिनके लिए सब्क्रिप्शन के ऑफर दिए जा रहे हैं। घिनौना पन की हदें तो तब पार हो रही हैं जब घटिया लोग इनका सब्सक्रिप्शन ले भी रहे हैं।
*Videos Of Women Patients At #Gujarat Hospital Go Viral, Probe Ordered*
CCTV clips – showing nursing staff administering injections to women patients – from Rajkot’s Payal Maternity Home were widely shared online.#BJPFails #GujratHealthSystem #TMCS
https://t.co/IzzIsMJYsJ pic.twitter.com/9pMZCn54AG— Trinamool Supporters (@TMC_Supporters) February 18, 2025
मामला हुआ दर्ज
इस मामले से सामने आते ही सनसनी फैल गई, इंटरनेट पर भी बवाल मच गया। अब पुलिस गंभीरता से पूरे मामले की जांच में जुट गई है। एसीपी हार्दिक मकड़िया ने कहा कि ऐसे वीडियो सोशल मीडिया पर अपलोड करना महिलाओं की प्राइवेसी का उल्लंघन करना है। ऐसे में इस मामले में आईटी एक्ट की धारा 66E और 67 के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है।
सोशल मीडिया से हटाए जा रहे हैं वीडियो
शर्मनाक हरकत करने वाली इस हरकत से सभी शॉक्ड हो गए हैं। अब इन वीडियो को सोशल मीडिया से हटाने का काम शुरू हो गया है। वहीं आरोपियों की पहचान की जा रही है। इन वीडियो के छोटे-छोटे क्लिप यूट्यूब पर अपलोड किए गए थे और फुल वीडियो के लिए कमेंट सेक्शन में टेलिग्राम के लिंक भी दिए गए थे। ऐसी गंदी हरकत करने वाले लोग लोगों को वीडियो देखने के लालच दे रहे हैं और लोगों से अपील कर रहे हैं कि अगर आपको पूरा वीडियो देखना है तो चैनल पर विजिट करें। अब इस मामले में भाजपा के विधायक डॉ. दर्शिता शाह ने पुलिस से जल्द जांच की सच्चाई सामने लाने की मांग की है।
अस्पताल प्रशासन ने क्या कहा
अब ये जान लेते हैं कि जो वीडियो यूट्यूब पर अपलोड हुआ है वो पायल अस्पताल का है। इसके अधिकारी ने कहा कि उन्हें नहीं पता कि ये वीडियो कहां से लीक हुए हैं। उन्होंने अपनी सफाई में कहा कि लगता है कि किसी ने हमारे सीसीटीवी फुटेज को हैक कर लिया है। हमने कोई गलत काम नहीं किया है और पुलिस जांच में पूरा सहयोग देंगे।
यह भी पढ़ें: Bihar News: डांसर की मांग भर माना था वाइफ, ससुर ने बर्बाद की लाइफ, बहु मानने से इनकार