PM Modi Prerna School: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपनी शुरुआती शिक्षा गुजरात के वडनगर से प्राप्त की थी। वडनगर के स्कूल में उन्होंने 9वीं से 11वीं तक की पढ़ाई पूरी की। वहीं अब इस स्कूल को प्रेरणा स्कूल या प्रेरणा केंद्र नाम दिया गया है। प्रेरणा केंद्र को गुजरात की हैरिटेज साइट का दर्जा मिला है। बीते दिन गृह मंत्री अमित शाह ने इस स्कूल का उद्घाटन किया है। तो आइए जानते हैं इसके बारे में विस्तार से…
2001 में हुआ था मशहूर
1888 में वडोदरा के महाराजा सयाजीराव गायकवाड ने इस स्कूल की स्थापना की थी। 2001 में जब नरेंद्र मोदी गुजरात के मुख्यमंत्री बने तो ये स्कूल अचानक सुर्खियों में आ गया। गुजरात सरकार ने इसे मॉडल स्कूल की तरह विकसित किया। वहीं बाद में केंद्र सरकार ने इस स्कूल में स्टडी टूर के लिए ऑनलाइन पोर्टल लॉन्च कर दिया। यह पोर्टल शिक्षा मंत्रालय के अंतर्गत आता है।
यह भी पढ़ें- अचानक क्यों चर्चा में आया PM Modi का होम टाउन वडनगर? 2500 साल पुराने इतिहास की मिली झलक
प्रेरणा कार्यक्रम योजना
देश के अलग-अलग कोनों से बच्चे यहां पढ़ाई करने आते हैं। इस स्कूल में रहने और खाने की सुविधा भी मौजूद है। केंद्रीय शिक्षा मंत्रालय ने 2023 में प्रेरणा कार्यक्रम योजना का ऐलान किया था। 15 जनवरी 2024 से अब तक देश के 410 जिलों के 820 स्टूडेंट्स इस स्कूल में पढ़ाई कर चुके हैं।
वडनगर, गुजरात में प्रेरणा संकुल परिसर का उद्घाटन कर छात्रों व शिक्षकों के साथ संवाद किया।
सन् 1888 में स्थापित इस ऐतिहासिक विद्यालय में ही मोदी जी ने अपनी शैक्षणिक यात्रा शुरू की। ASI द्वारा इस परिसर का पुनरुत्थान किए जाने से अब यहाँ छात्रों को आधुनिक सुविधाओं और नई तकनीकों के… pic.twitter.com/X7hLwe2krJ
— Amit Shah (@AmitShah) January 16, 2025
एक बार में 20 स्टूडेंट्स को मिलेगा मौका
केंद्र सरकार की इस योजना के तहत 20 स्टूडेंट्स को 1 हफ्ते के लिए इस स्कूल में पढ़ने का मौका मिलता है। कक्षा 9वीं से 12वीं तक के बच्चे इस स्कूल में एडमिशन ले सकते हैं। 7 दिनों के इस प्रोग्राम में बच्चों को स्वाभिमान, सम्मान, दया-भाव और देशभक्ति से जुड़े पाठ पढ़ाए जाते हैं।
7 दिनों में क्या-क्या होगा?
7 दिन के इस प्रोग्राम में कई मजेदार एक्टिविटीज होती हैं। इस दौरान बच्चों को लेजर कटिंग से लेकर 3डी प्रिंटिंग और VFX तकनीक के बारे में बताया जाता है। साथ ही बच्चों को वडनगर की ऐतिहासिक जगहों की सैर करवाई जाती है। प्रेरणा केंद्र में 33.50 करोड़ का स्पोर्ट्स कॉम्पलेक्स भी मौजूद है।
भारत के गौरवशाली विरासत के प्रमुख केंद्र, वडनगर में आज गृह एवं सहकारिता मंत्री श्री @AmitShah जी, गुजरात के मुख्यमंत्री श्री @Bhupendrapbjp जी और अन्य गणमान्य अतिथियों के साथ पुरातन अनुभवनात्मक संग्रहालय, प्रेरणा संकुल व अन्य विकास कार्यों के उद्घाटन में सम्मिलित होने का सौभाग्य… pic.twitter.com/uWgdF3p49j
— Dharmendra Pradhan (@dpradhanbjp) January 16, 2025
कैसे करें रजिस्ट्रेशन?
प्रेरणा केंद्र में जाने के लिए ऑफिशियल वेबसाइट पर रजिस्ट्रेशन किया जा सकता है। इसके लिए prerana.education.gov.in पर रजिस्टर करना होगा। इनमें से 20 स्टूडेंट्स का चुनाव होगा और शिक्षा मंत्रालय स्टूडेंट्स को सेलेक्शन की जानकारी देगा। चुने हुए स्टूडेंट्स को प्रेरणा केंद्र में भेजा जाएगा।
यह भी पढ़ें- केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने ‘परवाह’ अभियान-2025 की शुरुआत, राज्य में चलेगा 45 दिनों तक सड़क सुरक्षा अभियान