---विज्ञापन---

‘एक तरफ करुणा भरा पीड़ित दिल, तो दूसरी ओर कर्तव्य पथ है’, मोरबी हादसे पर भावुक हुए PM Modi

Morbi Tragedy: गुजरात के केवडिया में राष्ट्रीय एकता दिवस परेड में पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा कि मैं एकता नगर में हूं, मेरा मन मोरबी के पीड़ितों से जुड़ा है। शायद ही जीवन में मैंने बहुत कम ऐसी पीड़ा अनुभव की होगी। एक तरफ करूणा से भरा पीड़ित दिल है तो दूसरी ओर कर्त्तव्य पथ […]

Edited By : Om Pratap | Updated: Oct 31, 2022 11:55
Share :

Morbi Tragedy: गुजरात के केवडिया में राष्ट्रीय एकता दिवस परेड में पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा कि मैं एकता नगर में हूं, मेरा मन मोरबी के पीड़ितों से जुड़ा है। शायद ही जीवन में मैंने बहुत कम ऐसी पीड़ा अनुभव की होगी। एक तरफ करूणा से भरा पीड़ित दिल है तो दूसरी ओर कर्त्तव्य पथ है। जिन लोगों को अपना जीवन गंवाना पड़ा हैं, मैं उनके परिवारों के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त करता हूं।

अभी पढ़ें Morbi Tragedy: मोरबी हादसे का दर्दनाक CCTV फुटेज आया सामने, Video देख कांप जाएगी रूह

---विज्ञापन---

 

पीएम मोदी ने कहा कि मैं देश के लोगों को विश्वास दिलाता हूं कि बचाव और राहत कार्यों में कोई ढिलाई नहीं बरती जाएगी। पीएम मोदी ने कहा कि 2022 में राष्‍ट्रीय एकता दिवस को बहुत विशेष अवसर के रूप में मैं देख रहा हूं। ये वह वर्ष जब हमने आजादी के 75 वर्ष पूरे किए हैं। हम नए संकल्पों के साथ आगे बढ़ रहे हैं।

उन्होंने कहा कि अगर भारत के पास सरदार पटेल जैसा नेतृत्व न होता तो क्या होता? अगर 550 से ज्यादा रियासतें एकजुट न हुई होती तो क्या होता? हमारे ज्यादातर राजा रजवाड़े त्याग की पराकाष्ठा न दिखाते, तो आज हम जैसा भारत देख रहे हैं हम उसकी कल्पना न कर पाते। ये कार्य सरदार पटेल ने ही सिद्ध किया है।

जातियों के नाम पर हमें लड़ाने के नरेटिव गढ़े जाते हैं: पीएम मोदी

अतीत की तरह ही भारत के उत्थान से परेशान होने वाली ताकतें आज भी मौजूद हैं। जातियों के नाम हमें लड़ाने के लिए तरह तरह के नरेटिव गढ़े जाते हैं। इतिहास को भी ऐसे पेश किया जाता हैं कि जिससे देश जुड़े नहीं और दूर हो जाएंं। उन्होंने कहा कि कई बार ये ताकत गुलामी की मानसिकता के रूप में हमारे अंदर घर कर जाती है। कई बार ये तुष्टिकरण के रूप में, कभी परिवारवाद के रूप में, कभी लालच और भ्रष्टाचार के रूप में दरवाजे तक दस्तक दे देती है। जो देश को बांटती और कमजोर करती है।

पीएम मोदी बोले- लोगों ने मौलिक जरूरतों के लिए लंबा इंतजार किया

पीएम मोदी ने कहा कि हमारे देश के करोड़ों लोगों ने दशकों तक अपनी मौलिक जरूरतों के लिए भी लंबा इंतजार किया है। बुनियादी सुविधाओं की खाई जितनी कम होगी उतनी एकता भी मजबूत होगी। इसलिए आज देश में सैचुरेशन के सिद्धांत पर काम हो रहा है।

हर योजना का लाभ हर लाभार्थी तक पहुंचे। इसलिए आज हाउसिंग फॉर आल, डिजिटल ​कनेक्टिविटी फॉर आल, क्लीन कुकिंग फॉर आल, इलेक्ट्रिसिटी फॉर आल के सिद्धांत पर काम हो रहा है।

अभी पढ़ें Morbi Bridge Collapse Live: मोरबी पुल हादसे में अब तक 141 लोगों की मौत, कांग्रेस ने उठाई जांच की मांग

मोरबी हादसे में अब तक 141 लोगों की मौत

बता दें कि रविवार शाम को हुए मोरबी हादसे में अब तक 141 की मौत हो चुकी है। 177 लोगों को रेस्क्यू किया जा चुका है। 19 लोगों का इलाज चल रहा है। घायलों में 3 लोगों को राजकोट में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है। वहीं, मोरबी सिविल अस्पताल में अन्य अस्पतालों से करीब 40 डॉक्टरों की टीम मौके पर पहुंची है।

जानकारी के मुताबिक, घटनास्थल पर करीब 30 एंबुलेंस को तैनात किया गया है। एनडीआरएफ की 5 टीमों में करीब 110 सदस्य रेस्क्यू में जुटे हैं। जामनगर एसडीआरएफ की 2, वड़ोदरा और गोंधाल की 3-3 टुकड़ियां रेस्क्यू में जुटी हैं।
रेस्क्यू के लिए 20 बोट तैनात की गई हैं।

अभी पढ़ें –  देश से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

HISTORY

Edited By

Om Pratap

First published on: Oct 31, 2022 09:46 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें