PM Modi Morbi Visit: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज मोरबी का दौरा करने वाले हैं। पीएम के दौरे से पहले यहां के अस्पताल की रंगाई-पुताई के फोटोज और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हैं। इस मामले को लेकर कांग्रेस और आम आदमी पार्टी ने आरोप लगाते हुए कहा कि ये खामियों को छिपाने की तैयारी की जा रही है।
अभी पढ़ें – मोरबी ब्रिज हादसे पर अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने जताया दुख, कहा- हम भारत के साथ खड़े हैं
बता दें कि मोरबी हादमें से घायलों को यहां के सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया है। आज पीएम मोदी मोरबी दौरे के दौरान सिविल अस्पताल भी जा सकते हैं। उधर, आम आदमी पार्टी (आप) और कांग्रेस ने कहा कि मंगलवार को प्रधानमंत्री के दौरे के पहले खामियों को छिपाने के लिए ये रंगाई-पुताई की जा रही है। दोनों पार्टियों की ओर से ये भी कहा गया कि अस्पताल को इसलिए रंगा गया है ताकि प्रधानमंत्री फोटोशूट करा सकें।
Morbi Civil Hospital में रातों रात रंग-पुताई की जा रही है ताकि कल PM Modi के Photoshoot में घटिया बिल्डिंग की पोल ना खुल जाए
---विज्ञापन---141 लोग मर चुके हैं, सैकड़ों लोग लापता हैं, असली दोषियों पर कोई कार्रवाई नहीं हुई लेकिन भाजपाइयों को फोटोशूट करके लीपापोती की पड़ी है..#BJPCheatsGujarat pic.twitter.com/KVDLdblD6C
— AAP (@AamAadmiParty) October 31, 2022
आप के ऑफिशियल ट्विटर अकाउंट से एक वीडियो शेयर किया गया जिसमें पीएम मोदी के दौरे से पहले अस्पताल को रंगा जा रहा है। आप पार्टी ने भाजपा को आड़े हाथों लिया और कहा कि 141 लोग मारे गए, सैकड़ों लापता हैं, असली दोषियों के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की गई है, लेकिन भाजपा कार्यकर्ता फोटोशूट की तैयारी में व्यस्त हैं।
Morbi Civil Hospital का दृश्य…
कल प्रधानमंत्री के Photoshoot में कोई कमी ना रह जाए इसलिए अस्पताल की मरम्मत की जा रही है।
अगर भाजपा ने 27 वर्षों में काम किया होता तो आधी रात को अस्पताल को चमकाने की जरूरत न पड़ती।#BJPCheatsGujarat pic.twitter.com/h83iUmPzKA
— AAP (@AamAadmiParty) October 31, 2022
कांग्रेस ने भी तस्वीरें शेयर कीं और कहा कि अस्पताल को नए सिरे से रंगा गया है और पीएम मोदी की यात्रा की तैयारी के लिए नई टाइलें लगाई गई हैं। कांग्रेस ने कहा कि वे (पीएम मोदी) शर्मिंदा नहीं हैं! इतने लोग मारे गए और वे एक कार्यक्रम की तैयारी में लगे हुए हैं। आप के दिल्ली विधायक नरेश बाल्यान ने भी इस मामले पर टिप्पणी करते हुए कहा कि बेशर्मी की भी हद होती है।
त्रासदी का इवेंट
कल PM मोदी मोरबी के सिविल अस्पताल जाएंगे। उससे पहले वहां रंगाई-पुताई का काम चल रहा है। चमचमाती टाइल्स लगाई जा रही हैं।
PM मोदी की तस्वीर में कोई कमी न रहे, इसका सारा प्रबंध हो रहा है।
इन्हें शर्म नहीं आती! इतने लोग मर गए और ये इवेंटबाजी में लगे हैं। pic.twitter.com/MHYAUsfaoC
— Congress (@INCIndia) October 31, 2022
गुजरात कांग्रेस के प्रवक्ता हेमंग रावल ने कहा, “जब इतने लोग मर रहे हैं, मोरबी के सिविल अस्पताल में पेंटिंग और सजावट का काम हो रहा है। बीजेपी केवल अपने इवेंट मैनेजमेंट के लिए जानी जाती है। आपदाएं दो तरह की होती हैं लेकिन गुजरात में बीजेपी है, तीसरे प्रकार की आपदा। उन्हें पेंटिंग और सजाने के बजाय यह सुनिश्चित करना चाहिए कि मरीजों को उचित इलाज मिले।”
बता दें कि गुजरात के मोरबी जिले में रविवार शाम एक झूला पुल गिर गया, जिससे 141 लोगों की मौत हो गई। इस त्रासदी ने पूरे देश को झकझोर कर रख दिया था और हर तरफ से शोक संवेदनाएं आ रही हैं।
अभी पढ़ें – देश से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें