---विज्ञापन---

Watch Video: सड़क पर डायमंड बिखरे होने की लोगों को मिली थी खबर, देखते ही देखते टूट पड़ी पब्लिक

People got the news of diamonds scattered on the road: गुजरात के सूरत से बहुत ही अनोखा मामला सामने आया है। दरअसल, सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल है, जिसमें कथित तौर पर बताया जा रहा है कि यहां के वराछा क्षेत्र में कई लोग भारी मात्रा में एकत्रित हो गए। उसके बाद सड़क पर […]

Edited By : News24 हिंदी | Updated: Sep 25, 2023 16:15
Share :
Watch Video: सड़क पर डायमंड बिखरे होने की लोगों को मिली थी खबर, देखते ही देखते टूट पड़ी पब्लिक

People got the news of diamonds scattered on the road: गुजरात के सूरत से बहुत ही अनोखा मामला सामने आया है। दरअसल, सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल है, जिसमें कथित तौर पर बताया जा रहा है कि यहां के वराछा क्षेत्र में कई लोग भारी मात्रा में एकत्रित हो गए। उसके बाद सड़क पर पड़े डायमंड को उठाने लगे। बताया जा रहा है कि लोगों को पता चला कि एक व्यापारी का अनजाने में डायमंड से भरा पैकेट जमीन पर पर गिर गया है। इसके बाद वहां पर डायमंड ढूंढने के लिए भारी भीड़ जमा हो गई।

जमीन पर पड़े मिले लोगों को हीरे

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस वीडियो में देखा जा सकता है कि वराछा मिनीबजार में कई सारे लोग जमीन से कुछ उठाते हुए नजर आ रहे हैं। इसमें से एक शख्स डायमंड की तलाश में सड़क पर झाड़ू भी लगाता हुआ दिखाई दे रहा है। हालांकि, कुल मिलाकर कहा जा रहा है कि सड़क पर डायमंड गिरने की खबर मात्र अफवाह थी। वहां, किसी व्यक्ति का डुप्लीकेट डायमंड से भरा पैकेट गिर गया होगा, जिसे लोगों ने असली मान लिया।

---विज्ञापन---

सोशल मीडिया पर वीडियो हुआ वायरल

सोशल मीडिया के एक्स प्लेटफॉर्म पर एक यूजर ने वीडियो पोस्ट कर लिखा कि सूरत के वराछा मिनीबाजार में राजहंस टावर के पास हीरे गिरने की चर्चा होने पर लोग उसकी तलाश में इकट्ठा हो गए।

देखिए वीडियो….

 डायमंड की तलाश में सड़कों से लोग इकट्ठा करने लगे धूल 

व्यापारी के खोए हुए हीरों की तलाश में बाजार की सड़कों पर घूम रहे लोगों की तस्वीरें और वीडियो तेजी से वायरल हुए। कुछ लोग इन कीमती डायमंड की तलाश में सड़कों से धूल इकट्ठा करने लगे। इस बारे में कई लोगों का कहना है कि ये ‘अमेरिकन डायमंड’ साड़ी और ज्वेलरी बनाने में इस्तेमाल किया जाता है। जब लोगों ने जमीन पर पड़ी धूल और पत्थरों को इकट्ठा किया, तो उन्हें उसमें से असली डायमंड जैसा कुछ भी नहीं मिला।

किसी ने किया मजाक

वहीं, एक शख्स ने दावा किया कि उसे डायमंड मिला। हालांकि, उसने इसके साथ ही साफ किया कि ये डुप्लीकेट है और यह साड़ी और ज्वेलरी बनाने में इस्तेमाल किया जाता है। किसी ने यह मजाक किया है ताकि लोगों का रिएक्शन लिया जा सके। बता दें कि गुजरात का सूरत शहर भारत की डायमंड कैपिटल के नाम से भी जाना जाता है।

HISTORY

Edited By

News24 हिंदी

First published on: Sep 25, 2023 04:15 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें