Gujarat News : गुजरात की राजधानी गांधीनगर में बड़ा हादसा हुआ है। जिले के दहेगाम तहसील में गणेश विर्सजन के दौरान 8 लोग डूब गए। इनमें से सभी आठ शव बरामद किए जा चुके हैं। यह घटना दहेगम वासना सोगठी गांव में हुई। जानकारी के अनुसार लोग गणेश विसर्जन करने के लिए गए थे।
यहां चेक डैम में 8 श्रद्धालुओं के डूबने के बाद घटना की सूचना स्थानीय प्रशासन को दी गई। सभी शव बरामद कर लिए गए हैं लेकिन अभी भी तलाश की जा रही है। बता दें कि 2 दिन पहले राज्य के पाटन जिले में भी ऐसी ही घटना सामने आई थी, जहां गणेश विर्सजन के दौरान डूबने से चार की मौत हो गई थी।
जिले के डिप्टी एसपी डीटी गोहिल ने बताया कि दोपहर में 9 लोग मेश्वो नदी पर बने बांध पर आए थे। वह नदी में नहा रहे थे और कुछ लोग वहीं पर भगवान गणेश की प्रतिमा विसर्जित कर रहे थे। इन 9 में से एक नहाते वक्त डूबने लगा तो बाकी लोग उसे बचाने के लिए आगे बढ़े। अब तक 8 शव रिकवर हुए हैं।
एनडीआरएफ-एसडीआरएफ तैनात
गोहिल ने आगे बताया कि एक प्रत्यक्षदर्शी के अनुसार नदी में केवल 8 लोग ही डूबे थे। इस हिसाब से हमने सभी शव बरामद कर लिए हैं। हालांकि, इलाके का कोई और शख्स तो नहीं डूबा है या लापता है इस बात को सुनिश्चित करने के लिए एसडीआरएफ और एनडीआरएफ की टीम अभी भी काम कर रही हैं।
#WATCH | Gujarat | Deputy SP, Gandhinagar, DT Gohil says, “There is Vasna Sogathi village in the Dehgam tehsil. 9 youths from the village came to the dam on Meshwo River at noon. They were bathing here when an idol of Lord Ganesh came for Visarjan. Out of those 9 people, one was… pic.twitter.com/7JZOCkeot7
— ANI (@ANI) September 13, 2024