---विज्ञापन---

गुजरात

ऑपरेशन सिंदूर के बाद ATS का एक्शन, गुजरात से जसीम अंसारी समेत 2 गिरफ्तार

Gujrat News: गुजरात के अहमदाबाद से एक बड़ी खबर सामने आ रही है। गुजरात ATS ने अहमदाबाद के नडियाद इलाके से जसीम अंसारी समेत 2 लोगों को गिरफ्तार किया है। आरोप है कि इन दोनों ने ऑपरेशन सिंदूर के दौरान भारत सरकार की वेबसाइट पर साइबर अटैक किया था।

Author Edited By : Md Junaid Akhtar Updated: May 20, 2025 20:45
Operation Sindoor, Gujrat ATS, ऑपरेशन सिंदूर, गुजरात एटीएस
गुजरात से जसीम अंसारी समेत 2 गिरफ्तार

Gujrat News: गुजरात के अहमदाबाद से एक बड़ी खबर सामने आ रही है। गुजरात ATS ने अहमदाबाद के नडियाद इलाके से जसीम अंसारी समेत 2 लोगों को गिरफ्तार किया है। आरोप है कि इन दोनों ने ऑपरेशन सिंदूर के दौरान भारत सरकार की वेबसाइट पर साइबर अटैक किया था। ऐसा करके उन्होंने इस अहम वेबसाइट को हैक करने की कोशिश की थी। एटीएस को इनपुट मिला है कि इन युवकों ने भारत सरकार की कई वेबसाइट को निशाना बनाया था।

यूट्यूब और ऑनलाइन प्लेटफॉर्म से सीखी हैकिंग

बताया जा रहा है कि एटीएस की गिरफ्त में आए शख्स की पहचा जसीम अंसारी के तौर पर हुई। एटीएस ने अंसारी और उसके दोस्ता को गिरफ्तार है। एटीएस के मुताबिक इन पर ऑपरेशन सिंदूर के दौरान भारत विरोधी ग्रुप में जुड़कर सरकारी वेबसाइट टार्गेट करने का आरोप है। एटीएस के अनुसार यूट्यूब और ऑनलाइन प्लेटफॉर्म से मैट्रिक पास दोनों साइबर आतंकी ने हैकिंग सीखी थी।

---विज्ञापन---

पाकिस्तान कनेक्शन होने का शक

एटीएस अब यह पता लगाएगी कि ऑपरेशन सिंदूर के दौरान भारत का कोई डेटा पाकिस्तान से साझा किया गया है या फिर नहीं। दोनों आरोपी गुजरात के नडियाद के रहने वाले हैं। लैपटॉप, मोबाइल के अलावा तकनीकी जांच भी की जा रही हैं। इसमें पता किया जा रहा है अंसारी किस प्रकार के लोगों के संपर्क में था। दोनों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है।

First published on: May 20, 2025 07:29 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें