Namo Laxmi Yojana: गुजरात में महिलाओं और लड़कियों को बढ़ावा देने के लिए सरकार आर्थिक तौर पर मदद करती है। यह मदद अलग-अलग योजनाओं के रूप में की जाती है। पिछले साल गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल ने नमो लक्ष्मी योजना की शुरुआत की थी, जिसमें लड़कियों को पढ़ाई के लिए आर्थिक तौर पर मदद कर रही है। हाल ही में इस योजना का लाभ ले रही एक छात्रा ने अपना अनुभव बताया है, जिसमें वह बता रही है कि किस तरह से इस योजना के जरिए वह अपना CA बनने का सपना पूरा करने जा रही है। नमो लक्ष्मी योजना क्या है और लड़कियों को इसके तहत कितना वजीफा मिलता है?
श्रेया रबारी की कहानी
16 साल की श्रेया रबारी इस योजना का लाभ ले रही हैं। वह कहती हैं कि ‘मैं चार्टर्ड अकाउंटेंट बनना चाहती हूं और मेरा सपना जरूर पूरा होगा। CA बनकर अपनी और अपने परिवार को बेहतर जीवन देना चाहती हूं।’ श्रेया कहती हैं कि ‘सपना पूरा करने में मेरी मदद प्रदेश सरकार की एक स्कीम कर रही है, जो मेरे जैसी न जाने कितनी लड़कियों की जिंदगी संवार रही है। मुझे सरकार की नमो लक्ष्मी योजना के बारे में पता चला।’ उन्हीं की तरह ऐसी लाखों लड़कियां हैं, जो इस योजना का लाभ ले रही हैं।
ये भी पढ़ें: Exclusive: गुजरात के शिक्षा मॉडल का सच आया सामने, 8 साल में बंद हुए 525 सरकारी स्कूल
#WATCH | ‘Namo Laxmi Yojana’ is changing the lives of girls in Gujarat#NamoLakshmiYojana #GirlsEducation #GujaratGovernment #EmpoweringDreams #FinancialSupportForGirls #EducationForAll #GenderEquality pic.twitter.com/VyVmxbRXDA
---विज्ञापन---— ANI (@ANI) July 12, 2025
क्या है नमो लक्ष्मी योजना?
गुजरात में लड़कियों की शिक्षा को बढ़ावा देने के उद्देश्य से फरवरी 2024 को नमो लक्ष्मी योजना को लॉन्च किया गया था। को मदद दी जाती है। इसमें छात्राओं को स्कॉलरशिप दी जाती है। योजना की आधिकारिक साइट के मुतबाकि, ‘कक्षा 9 से 12 तक की लड़कियों को 50 हजार तक की मदद दी जाती है। वहीं, जो लड़कियां कक्षा 9 और 10 पास करती हैं, वह 10-10 हजार रुपये पाने की हकदार हो जाती हैं। 10 और 11 क्लास पास करने वाली लड़कियों को 15 हजार की मदद दी जाती है।’
कैसे ले सकते हैं लाभ?
इस योजना का लाभ लेने के लिए आप मूल रूप से गुजरात के हों। इसके अलावा, बच्चियों के परिवार की इनकम भी तय की गई है। सालाना 6 लाख रुपये से कम कमाने वाले परिवार की लड़कियां इसका फायदा ले सकती हैं। इसमें अप्लाई करने के लिए आप पात्र हैं कि नहीं, इसकी जानकारी इस नंबर 8600286002 या 8869850001 पर ले सकते हैं। योजना में आवेदन करने से पहले हेल्पलाइन नंबर्स पर बात कर लें। वहां से योजना की पूरी मिल जाएगी।
ये भी पढ़ें: गुजरात का कोऑपरेटिव मॉडल बना महिला सशक्तीकरण का आदर्श, वार्षिक आय में 43% की शानदार वृद्धि