---विज्ञापन---

Morbi Bridge Collapse: मृतकों की याद में कल गुजरात में राज्यव्यापी शोक

Morbi Bridge Collapse: मोरबी पुल हादसे को लेकर कल गुजरात में राज्यव्यापी शोक है। इस दौरान पूरे राज्य में सरकारी भवनों पर राष्ट्रीय ध्वज आधा झुका रहेगा और कोई समारोह और मनोरंजन कार्यक्रम आयोजित नहीं किया जाएगा। इससे पहले आज शाम को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मोरबी हादसे में मरने वाले लोगों के परिजनों से […]

Edited By : Amit Kasana | Updated: Nov 1, 2022 21:40
Share :
मोरबी घटनास्थल की तस्वीर

Morbi Bridge Collapse: मोरबी पुल हादसे को लेकर कल गुजरात में राज्यव्यापी शोक है। इस दौरान पूरे राज्य में सरकारी भवनों पर राष्ट्रीय ध्वज आधा झुका रहेगा और कोई समारोह और मनोरंजन कार्यक्रम आयोजित नहीं किया जाएगा।

इससे पहले आज शाम को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मोरबी हादसे में मरने वाले लोगों के परिजनों से मुलाकात की। इसके बाद उन्होंने मामले में जांच कर रहे स्थानीय प्रशासन व पुलिस अधिकारियों के साथ हाईलेवल मीटिंग की अधिकारियों ने प्रधानमंत्री को बचाव अभियान और प्रभावित लोगों को दी जाने वाली सहायता के बारे में जानकारी दी।

---विज्ञापन---

पीएम ने कहा कि समय की मांग है कि एक विस्तृत और व्यापक जांच की जाए जो इस दुर्घटना से संबंधित सभी पहलुओं की पहचान करेगी। पीएम मोदी ने कहा कि अधिकारियों को प्रभावित परिवारों के संपर्क में रहना चाहिए और यह सुनिश्चित करना चाहिए कि इस दुखद घड़ी में उन्हें हर संभव मदद मिले।

इससे पहले घटनास्थल का जायजा लेने के बाद पीड़ितों से मिलने सिविल अस्पताल पहुंचे। यहां उन्होंने पीड़ितों का हालचाल जाना और उनके परिजनों को सांत्वना दी। मोरबी ब्रिज गिरने से अब तक 135 लोगों की मौत हो चुकी है।

---विज्ञापन---
HISTORY

Edited By

Amit Kasana

First published on: Nov 01, 2022 09:40 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें