---विज्ञापन---

गुजरात

गुजरात में 6 लेन बनेगा ये फेमस रिंग रोड; जानें क्या AUDA की प्लानिंग?

Latest Update Sardar Patel Ring Road in Ahmedabad: गुजरात के अहमदाबाद शहरी विकास प्राधिकरण (AUDA) द्वारा अहमदाबाद के सरदार पटेल रिंग रोड को 6 लेन सड़क बनाने का काम किया जा रहा है। इसके लिए AUDA की तरफ से एक खास योजना बनाई गई है। इस प्रोजेक्ट को पूरा करने के लिए AUDA प्राइवेट इंजीनियरों की मदद लेने वाला है।

Author Edited By : Pooja Mishra Updated: Apr 14, 2025 12:35
Latest Update Sardar Patel Ring Road in Ahmedabad

Sardar Patel Ring Road in Ahmedabad: गुजरात सरकार की तरफ से राज्य के विकास को गति देने के लिए लगातार नए-नए उचित कदम उठाए जा रहे हैं। राज्य के विकास के लिए भूपेंद्र पटेल सरकार द्वारा इस समय रोड कनेक्टिविटी पर खास ध्यान दिया जा रहा है। इसी के तहत राज्य में अलग-अलग रोड प्रोजेक्ट पर काम किया जा रहा है। इसी कड़ी में अहमदाबाद के सरदार पटेल रिंग रोड को 6 लेन सड़क बनाने का काम भी शामिल है। इस प्रोजेक्ट का निर्माण अहमदाबाद शहरी विकास प्राधिकरण (AUDA) द्वारा किया जा रहा है। इस प्रोजेक्ट के निर्माण में 1,741 करोड़ रुपये तक का खर्चा हो सकता है।

AUDA की नया प्लान

हाल ही में AUDA की तरफ से सरदार पटेल रिंग रोड को 6 लेन बनाने के लिए इंडिपेंडेंट इंजीनियर सर्विस लेने वाले हैं। इसके लिए AUDA ने कंसल्टिंग फर्म से एक्सप्रेशन ऑफ इंटरेस्ट (EoI) आमंत्रित किए हैं। इसमें हाइब्रिड एन्युइटी मोड (HAM) के तहत क्रियान्वित किए जाने वाले इस प्रोजेक्ट में दो पैकेज शामिल हैं, जो कुल 76.254 किलोमीटर की दूरी को कवर करते हैं। इस प्रोजेक्ट की संयुक्त अनुमानित लागत 1,741 करोड़ रुपये है।

दो पैकेज में पूरा होगा प्रोजेक्ट

AUDA की प्लानिंग मौजूदा 4 लेन वाले कैरिजवे को सर्विस रोड के साथ 6 लेन तक चौड़ा करने की है। इसके विस्तार को दो पैकेज में पूरा किया जाएगा। पैकेज-1 की अनुमानित लागत 848 करोड़ रुपये है। इससे पूर्वी क्षेत्र में 37 किलोमीटर का हिस्सा कवर किया जाएगा। वहीं, पैकेज-2 की लागत 893 करोड़ रुपये है। इससे पश्चिमी क्षेत्र में 39 किलोमीटर का हिस्सा कवर किया जाएगा।

यह भी पढ़ें: गुजरात के 4 जिलों में फिर होगी भीषण गर्मी की वापसी, यलो अलर्ट जारी; पढ़ें IMD का ताजा अपडेट

प्राइवेट इंजीनियरिंग की ली जाएगी मदद

इस प्रोजेक्ट को AUDA के इंजीनियरों और प्राइवेट इंजीनियरिंग सलाहकारों दोनों की मदद से पूरा किया जाएगा। इसके लिए सिर्फ 10 साल से अधिक अनुभव वाले प्राइवेट इंजीनियर परामर्श फर्मों पर विचार किया जा सकता है। इस प्रोजेक्ट के तहत सड़क के चौड़ीकरण, अंडरपास और ओवरब्रिज के लिए एक सर्वे किया जाएगा। इससे प्रोजेक्ट में आने वाली छोटी समस्याओं की पहचान की जाएगी और उनका समाधान किया जाएगा।

Sardar Patel Ring Road परियोजना से जुड़ी जानकारियां नीचे टेबल में दी गई:-

विवरण जानकारी
स्थान अहमदाबाद, गुजरात
लंबाई 76.254 किलोमीटर
चौड़ाई 60 मीटर
मौजूदा कॉन्फ़िगरेशन चार लेन डिवाइडेड रोड + दोनों तरफ सर्विस रोड
वर्तमान स्थिति चौड़ीकरण कार्य प्रगति पर है – 6 लेन हाईवे में बदला जा रहा है
अपग्रेड के बाद कॉन्फ़िगरेशन छह लेन मेन रोड + दोनों तरफ दो लेन की सर्विस रोड
कुल अनुमानित लागत ₹1,741 करोड़
पहले चरण की लागत (पैकेज-1) ₹848 करोड़ (पूर्वी क्षेत्र – 37 किमी)
दूसरे चरण की लागत (पैकेज-2) ₹893 करोड़ (पश्चिमी क्षेत्र – 39 किमी)
निर्माण एजेंसी Ahmedabad Urban Development Authority (AUDA)
प्रोजेक्ट मोड Hybrid Annuity Mode (HAM)
स्वतंत्र इंजीनियर सेवा हां, कंसल्टिंग फर्मों से EoI आमंत्रित
इंजीनियरिंग सहयोग AUDA + प्राइवेट इंजीनियरिंग कंसल्टेंसी
योग्यता मानदंड 10 साल से अधिक अनुभव वाली फर्मों को प्राथमिकता
भविष्य की योजना 18 फ्लाईओवर, अंडरपास, जंक्शन-फ्री हाईवे
मुख्य उद्देश्य ट्रैफिक फ्लो सुधारना, शहर के अंदर और बाहर कनेक्टिविटी बढ़ाना

AUDA के अनुसार इस प्रोजेक्ट के पूरा होने पर अहमदाबाद के लोगों को जाम की समस्या से छुटकारा मिल जाएगा। साथ ही सफर के दौरान उनके समय और पैसों की भी बचत होगी।

HISTORY

Edited By

Pooja Mishra

First published on: Apr 14, 2025 12:35 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें