---विज्ञापन---

गुजरात

गुजरात के जामनगर में मिली मेरठ जैसी ‘मुस्कान’, प्रेमी के लिए ली पति की जान

गुजरात के जामनगर के कालावड़ के एक युवक की बाइक को बीती शाम विजारखी रोड पर एक मोटर कार ने टक्कर मार दी थी, जिसके बाद उसकी मौत हो गई थी।

Author Edited By : Deepti Sharma Updated: Apr 12, 2025 13:31
Jamnagar News
Jamnagar News

Jamnagar News (ठाकुर भूपेंद्र सिंह): मेरठ में शादी के पवित्र रिश्ते को शर्मसार करने वाले मामले की चर्चा हर जगह हो रही है। मुस्कान नाम की लड़की ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर पति की बेरहमी से हत्या कर दी थी। इसी बीच गुजरात के जामनगर जिले के कालावड़ के एक युवक की बाइक को बीती शाम विजारखी रोड पर एक मोटर कार द्वारा टक्कर मार दी गई थी, जिसके बाद बाइक चालक की मौत हो गई थी। इस घटना को लेकर पुलिस को संदेह हुआ कि यह कोई सामान्य दुर्घटना नहीं है। जब मोटर चालक से पूछताछ की गई, तो चौंकाने वाले खुलासे सामने आए। आरोपी ने कबूल किया कि मृतक की पत्नी से उसके प्रेम संबंध थे और वह दोनों के बीच रोड़ा बन रहा था। इसलिए उसने जानबूझकर मोटर से टक्कर मारकर उसकी हत्या कर दी।

हादसा कब हुआ?

यह हादसा कल शाम को हुआ जब जीजे-27-डीजे-9310 नंबर की बुलेट मोटरसाइकिल विजारखी गांव के पास से गुजर रही थी। तभी पीछे से तेज रफ्तार में आ रही जीजे-20-क्यूयू-8262 नंबर की जीप ने उसे टक्कर मार दी। इस दुर्घटना में बुलेट से गिरकर कालावड़ के कृष्णनगर-1 निवासी रविभाई धीरजलाल मारकणा नामक युवक की गंभीर चोटों के कारण मौत हो गई।

---विज्ञापन---

पुलिस को दी गई जानकारी

दुर्घटना की सूचना मिलते ही पंचकोशी ए डिवीजन पुलिस स्टेशन के पीआई एमएन शेख और उनकी टीम मौके पर पहुंची। इस दौरान मोटर चालक ने गांव में एक कारीगर को ढूंढकर व्हील प्लेट को सीधा करवाने की कोशिश की, तभी पुलिस वहां पहुंची। पुलिस को चालक की घबराई हालत और पसीने से लथपथ चेहरा देखकर संदेह हुआ और उन्होंने और ज्यादा पूछताछ की। पूछताछ में यह खुलासा हुआ कि यह कोई दुर्घटना नहीं, बल्कि सोची समझी साजिश के तहत हत्या की थी।

मृतक के पिता ने जताई थी आशंका

मृतक रविभाई के पिता धीरजलाल मोहनभाई मारकणा उर्फ मेताजी को भी पुलिस की आशंका बताई गई। जब उन्होंने अपनी बहू रिंकलबेन से पूछताछ की तो उसने शुरू में टालमटोल की, लेकिन बाद में उसने कबूल किया कि उसने अपने प्रेमी अक्षय छगनलाल डांगड़िया के साथ मिलकर पति को रास्ते से हटाने की साजिश रची थी। इसके बाद धीरजलाल ने तुरंत पुलिस को सूचित कर सभी जानकारी दी।

---विज्ञापन---

आरोपी से सख्ती से की गई पूछताछ

जब पुलिस ने आरोपी से सख्ती से पूछताछ की तो बताया कि कुछ साल पहले जब वह रविभाई और रिंकलबेन के मकान में रह रहा था, तभी रिंकलबेन से उसकी नज़दीकियां बढ़ गई थीं। जब उसके पति को इसका पता चला, तो दोनों के बीच झगड़े होने लगे थे। इन झगड़ों का समाधान करने के लिए दोनों ने कई योजनाएं बनाते रहे लेकिन सफल नहीं हुए।

रवि रोज मोटर से आता-जाता था, जबकि अक्षय के पास पहले कोई बड़ी गाड़ी नहीं थी। बाद में रवि ने बुलेट खरीदी और अक्षय ने जीप कंपनी की कंपास मोटर कार खरीदी। रवि के जामनगर जाने की जानकारी महिला ने फोन पर अपने प्रेमी को दी। इसके बाद अक्षय एक होटल के नजदीक खड़ा हो गया। कई घंटे इंतजार करने के बाद जब रवि बुलेट पर निकला, तो उसने उसका पीछा कर जानबूझकर अपनी मोटर कार को आगे दौड़ा कर बुलेट से टक्कर मार दी। इस दुर्घटना में मौके पर ही रवि की मौत हो गई।

ये भी पढ़ें- मुस्लिम अधिकार मंच को हाई कोर्ट से झटका, UCC और वक्फ के विरोध के लिए नहीं मिली परमिशन

First published on: Apr 12, 2025 01:30 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें