---विज्ञापन---

गुजरात

International Womens Day पर PM मोदी का तोहफा, महिलाओं को सुरक्षा की कमान

International Womens Day 2025: पीएम नरेंद्र मोदी शनिवार को नवसारी जिले के वानसी बोरसी गांव में लखपति दीदी सम्मेलन में भाग लेकर लखपति दीदियों से संवाद करेंगे। पीएम मोदी लखपति दीदियों को प्रमाण पत्र देकर सम्मानित भी करेंगे।

Author Edited By : Parmod chaudhary Updated: Mar 8, 2025 09:51
PM Narendra Modi

International Womens Day: अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर शनिवार को गुजरात के नवसारी जिले के वानसी बोरसी गांव में लखपति दीदी सम्मेलन का आयोजन किया जाएगा। इस मौके पर पीएम नरेंद्र मोदी शिरकत करेंगे। खास बात यह है कि इस दौरान पीएम मोदी की सुरक्षा की पूरी जिम्मेदारी महिला पुलिसकर्मी संभालेंगी। गुजरात के गृह राज्य मंत्री हर्ष संघवी ने कार्यक्रम के संदर्भ में जानकारी दी। उन्होंने कहा कि पहली बार देश में ऐसा होगा, जब पीएम की सुरक्षा में सिर्फ और सिर्फ महिला पुलिसकर्मी ही तैनात रहेंगी। वानसी बोरसी गांव में हेलीपैड से कार्यक्रम स्थल तक सिर्फ महिला पुलिस कर्मचारी ही दिखाई देंगी।

ये भी पढ़ेंः ‘AMU में मनाई जाएगी होली, मारपीट करने वाले को ऊपर पहुंचा देंगे’- विवाद के बीच बीजेपी सांसद का बयान हो रहा वायरल

---विज्ञापन---

इस दौरान 2100 से ज्यादा महिला सिपाही, 187 सब इंस्पेक्टर, 61 इंस्पेक्टर, 16 डीएसपी, 5 एसपी, एक आईजी और अतिरिक्त डीजीपी रैंक की एक महिला अधिकारी को सुरक्षा की जिम्मेदारी दी गई है। आयोजन के दौरान वरिष्ठ IPS अधिकारी और गृह सचिव निपुणा तोरावाने सुरक्षा व्यवस्था की पूरी निगरानी करेंगी।

सप्ताह में पीएम मोदी का दूसरा दौरा

हर्ष संघवी ने बताया कि महिला दिवस पर उनकी पहल दुनिया को बताएगी कि गुजरात को सुरक्षित राज्य बनाने में आधी आबादी का कितना योगदान है? सप्ताहभर में ही पीएम मोदी का यह दूसरा दौरा है। इससे पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वन्यजीव दिवस के मौके पर गुजरात आए थे। इस दौरान उन्होंने अनंत अंबानी के वनतारा और गिर लायन सफारी का दौरा किया था। वनतारा के कई फोटो और वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हुए थे।

ये भी पढ़ेंः Video: बसपा से निकाले आकाश आनंद को कांग्रेस से बड़ा ऑफर, उदित राज बोले- राहुल से मिलवाऊंगा

अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के मौके पर गुजरात पुलिस की ओर से खास पहल की गई है। देभभर में पहली बार ऐसा हो रहा है कि किसी राज्य में पीएम की सुरक्षा की पूरी जिम्मेदारी महिला सुरक्षाकर्मियों को सौंपी गई हो। पीएम मोदी नवसारी जिले के वानसी बोरसी गांव में आयोजित दीदी सम्मेलन में शिरकत करेंगे और लखपति दीदियों से बातचीत करके उनको प्रमाण पत्र सौंपकर सम्मानित करेंगे। इस दौरान पीएम मोदी गुजरात सरकार की जी सफल और जी मैत्री जैसी योजनाओं का शुभारंभ भी करेंगे। जी मैत्री उन स्टार्टअप्स के लिए बनाई गई है, जो ग्रामीण स्वरोजगार के लिए प्रयास कर रहे हैं। इस योजना से उनको वित्तीय मदद मिलेगी। वहीं, जी सफल में गुजरात के अंत्योदय परिवारों की महिलाओं को सेल्फ हेल्प ग्रुप्स के तहत वित्तीय मदद के साथ ही ट्रेनिंग दी जाएगी।

गरीबों को दिए गए 32 लाख करोड़

शुक्रवार को अपने सोशल मीडिया अकाउंट संचालन के बारे में पीएम मोदी ने घोषणा की थी। मोदी ने कहा था कि कल महिला दिवस है। नवसारी में मैं एक कार्यक्रम में भाग लूंगा। महिला दिवस के अवसर पर मैं अपना सोशल मीडिया अकाउंट कुछ ऐसी ही प्रेरक बहनों और बेटियों को सौंपने जा रहा हूं। गरीब मां के बेटे ने तय किया कि मोदी गरीबों को गारंटी देगा। मोदी ने गरीबों के लिए गारंटी दी और मुद्रा योजना शुरू की। आज गरीबों को बिना किसी गारंटी के 32 लाख करोड़ रुपये दिए गए हैं और जो हमें गाली देते हैं, जिनके पास जीरो सीट हैं, वे यह नहीं समझ पाएंगे, यह भी नहीं बता पाएंगे कि 32 लाख करोड़ रुपये में कितने जीरो हैं।

HISTORY

Edited By

Parmod chaudhary

First published on: Mar 08, 2025 09:51 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें