---विज्ञापन---

गुजरात

180 यात्रियों को ले जा रही IndiGo फ्लाइट को मिली बम से उड़ाने की धमकी, अहमदाबाद में इमरजेंसी लैंडिंग

कुवैत से दिल्ली आ रही इंडिगो की फ्लाइट में बम की धमकी के बाद हड़कंप मच गया. 180 यात्रियों के साथ विमान को अहमदाबाद डायवर्ट कर सुरक्षित इमरजेंसी लैंडिंग कराई गई है.

Author Written By: Raja Alam Updated: Jan 30, 2026 17:01

कुवैत से दिल्ली आ रहे इंडिगो के विमान में उस वक्त हड़कंप मच गया जब अचानक उसमें बम होने की खबर मिली. यह जानकारी मिलते ही पायलट ने तुरंत नजदीकी एयर ट्रैफिक कंट्रोल से संपर्क किया और सुरक्षा के मद्देनजर फ्लाइट को अहमदाबाद के सरदार वल्लभभाई पटेल इंटरनेशनल एयरपोर्ट की ओर मोड़ दिया गया. विमान में करीब 180 यात्री सवार थे जो इस अचानक आई मुसीबत से बेहद डर गए थे. दोपहर के वक्त हुई इस इमरजेंसी लैंडिंग के बाद पूरे एयरपोर्ट पर सुरक्षा एजेंसियां अलर्ट हो गईं और इमरजेंसी घोषित कर दी गई.

पायलट की सूझबूझ से सुरक्षित उतरे यात्री

अहमदाबाद एयरपोर्ट पर उतरते ही विमान को एक आइसोलेशन बे में ले जाया गया ताकि अन्य उड़ानों पर कोई असर न पड़े. सभी 180 यात्रियों और क्रू मेंबर्स को सुरक्षित बाहर निकाला गया और बम निरोधक दस्ते ने पूरे विमान की तलाशी ली. सुरक्षा कर्मियों ने यात्रियों के सामान और केबिन की एक-एक चीज को बारीकी से चेक किया ताकि किसी भी संदिग्ध वस्तु का पता लगाया जा सके. इंडिगो एयरलाइंस ने बयान जारी कर बताया कि यात्रियों की सुरक्षा उनकी पहली प्राथमिकता है और इस दौरान सभी को जरूरी सुविधाएं उपलब्ध कराई गईं.

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें: हिम्मतनगर से हैदराबाद तक फैले बच्चा चोरी गिरोह का भंडाफोड़, बचाया गया 15 दिन का मासूम

सुरक्षा एजेंसियों ने शुरू की धमकी की जांच

जांच के शुरुआती घंटों में अब तक कोई भी संदिग्ध वस्तु बरामद नहीं हुई है जिससे यह मामला एक फर्जी कॉल या अफवाह की ओर इशारा कर रहा है. सुरक्षा एजेंसियां अब इस बात की जांच कर रही हैं कि यह धमकी भरा मैसेज या कॉल कहां से आया था और इसके पीछे किसका हाथ है. पिछले कुछ महीनों में भारतीय विमानों को मिलने वाली ऐसी फर्जी धमकियों की संख्या बढ़ी है जिससे एयरलाइंस को करोड़ों का नुकसान हो रहा है. जांच पूरी होने और पूरी तरह सुरक्षित पाए जाने के बाद ही विमान को दोबारा उड़ान भरने की अनुमति दी जाएगी.

---विज्ञापन---
First published on: Jan 30, 2026 04:43 PM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.