---विज्ञापन---

Navratri 2023: गरबा खेलने के दौरान पड़ रहा दिल का दौरा! गुजरात में 10 लोगों की मौत

Heart Attack Cases In Gujarat During Playing Garba: गरबा स्थलों के पास सभी सरकारी अस्पतालों और सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों (CHC) को अलर्ट जारी किया गया है।

Edited By : Om Pratap | Updated: Oct 22, 2023 09:09
Share :
Heart Attack Cases In Gujarat During Playing Garba

Heart Attack Cases In Gujarat During Playing Garba: गुजरात में गरबा खेलने के दौरान हार्ट अटैक आने से अब तक 10 लोगों की मौत की खबर है। मृतकों में नाबालिग से लेकर अधेड़ उम्र के लोग शामिल थे, जिनमें सबसे छोटा बड़ौदा का रहने वाला 13 साल का दाभोई था।

शुक्रवार को अहमदाबाद का 24 साल का एक युवक गरबा खेलते समय अचानक गिर पड़ा और उसकी मौत हो गई। कपड़वंज के 17 साल के एक लड़के की भी गरबा खेलते समय मौत हो गई। बीते दिन राज्य में ऐसे ही कई मामले सामने आए हैं।

---विज्ञापन---

हार्ट संबंधी समस्याओं के लिए आए 521 कॉल्स

रिपोर्ट्स के मुताबिक, नवरात्रि के पहले छह दिनों में 108 आपातकालीन एम्बुलेंस सेवाओं को हृदय संबंधी समस्याओं के लिए 521 कॉल और सांस फूलने की समस्या के लिए 609 कॉल्स प्राप्त हुईं। ये कॉल शाम 6 बजे से रात 2 बजे के बीच रिकॉर्ड की गईं, जब आमतौर पर गरबा खेलने का समय होता है।

इस चिंताजनक प्रवृत्ति ने राज्य सरकार और कार्यक्रम आयोजकों दोनों को कार्रवाई करने के लिए प्रेरित किया है। राज्य सरकार ने गरबा स्थलों के पास सभी सरकारी अस्पतालों और सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों (CHC) को अलर्ट जारी किया और उनसे हाई अलर्ट पर रहने का आग्रह किया है।

---विज्ञापन---

गरबा आयोजकों को एंबुलेंस के लिए गलियारा बनाने के निर्देश

बताया जा रहा है कि गरबा आयोजकों को आपातकालीन स्थिति में कार्यक्रमों में तेजी से प्रवेश करने के लिए एम्बुलेंस के लिए गलियारे बनाने का भी निर्देश दिया गया है। इसके अलावा, गरबा आयोजकों ने आयोजन स्थलों पर डॉक्टरों और एम्बुलेंस को तैनात करके प्रतिभागियों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए कदम उठाए हैं। आयोजकों को अपने वॉलेंटियर्स को CPR ट्रेनिंग देने का निर्देश दिया गया है। साथ ही गरबा में पहुंचने वाले प्रतिभागियों के लिए पानी से लेकर फर्स्ट एड किट मुहैया कराने का भी निर्देश दिया गया है।

बता दें कि इस साल नवरात्रि उत्सव से पहले, गुजरात में गरबा अभ्यास के दौरान दिल का दौरा पड़ने से तीन लोगों की मौत हो गई थी।

HISTORY

Edited By

Om Pratap

First published on: Oct 22, 2023 09:09 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें