Gujarat Weather Update: गुजरात में इन दिनों जिस तरह की तापमान की स्थिति है, उसे देखते हुए ऐसा लग रहा है कि यहां सर्दी के आगमन के लिए थोड़ा और इंतजार करना पड़ेगा। एक ओर जहां अहमदाबाद मौसम विभाग केंद्र की तरफ से राज्य में अभी ठंड के आगाज के कोई संकेत नहीं मिल रहे हैं, वहीं इस बीच मौसम विशेषज्ञ अंबालाल पटेल ने एक बड़ी भविष्यवाणी की है। अंबालाल पटेल ने कहा कि गुजरात में 17 से 20 तारीख के बीच बारिश हो सकती है।।
Dense to very dense fog conditions very likely to prevail in night/morning hours in isolated pockets of west Punjab during 12th-15th November 2024.#imdweatherupdate #visibilityalert #fogalert #densefog #verydensefog #punjab@AAI_Official @DGCAIndia @RailMinIndia @NHAI_Official… pic.twitter.com/c9Pn3LDUer
---विज्ञापन---— India Meteorological Department (@Indiametdept) November 11, 2024
गुजरात में टूटेगा सर्दी का रिकॉर्ड
इसके साथ ही अंबालाल पटेल ने कहा कि इस बार गुजरात में इतनी सर्दी पड़ेगी कि 30 साल का रिकॉर्ड टूट सकता है। वहीं मौसम विभाग का कहना है कि गुजरात में ठंड का आगमन उत्तर भारत के पहाड़ी इलाकों में बर्फबारी के बाद ही होगा। फिलहाल राज्य के ज्यादातर शहरों में तापमान में बढ़ोतरी दर्ज की गई है। नवंबर का करीब आधा महीना बीत गया है लेकिन गुजरात के तापमान में कोई गिरावट नहीं आई है। अहमदाबाद मौसम विज्ञान केंद्र के चीफ ए के दास ने बताया कि गुजरात अगले 7 दिनों तक मौसम शुष्क रहेगा। इसके अलावा अगले 4-5 दिनों तक तापमान की स्थिति भी स्थिर रहेगी।
यह भी पढ़ें: गुजरात सरकार ने आम लोगों के लिए शुरू की ये सेवा, राजस्व विभाग ने दी पूरी जानकारी
राजकोट में सबसे ज्यादा तापमान
अहमदाबाद मौसम विभाग के चीफ ए. के. दास ने बताया कि गुजरात में सबसे अधिक तापमान राजकोट में 37.9 डिग्री दर्ज किया गया। इसके साथ ही उन्होंने अहमदाबाद के मौसम के बारे में कहा कि पिछले 24 घंटों में अहमदाबाद का अधिकतम तापमान 36.1 डिग्री दर्ज किया गया है। इसके साथ ही न्यूनतम तापमान 20.4 डिग्री दर्ज किया गया, जो सामान्य से 2.3 डिग्री अधिक है। अगले 24 घंटों में अहमदाबाद और आसपास के इलाकों में न्यूनतम तापमान 20 डिग्री रहने की संभावना है।