Gujarat Weather Update: देशभर में गर्मी के मौसम ने दस्तक दे दी है, जिसकी शुरुआत गुजरात से हुई है। इन दिनों गुजरात के अहमदाबाद जैसे शहरों में गर्मी के कारण दोपहर के समय लोगों का घर के बाहर निकलना तक मुश्किल हो गया है। मार्च महीने की शुरुआत से ही गुजरात में गर्मी अपना असली रूप दिखाने लगी है। इसी बीच मौसम विभाग ने राज्य के कुछ जिलों के लिए गर्मी को लेकर अलर्ट जारी किया है। इसके साथ ही लू की चेतावनी भी जारी की गई है।
---विज्ञापन---— IMD Ahmedbad (@IMDAHMEDABAD) March 9, 2025
गर्मी दिखाएगी अपना असली रंग
मौसम विभाग ने 10 मार्च से राज्य के 13 जिलों में लू चलने की संभावना जताई है। राज्य में अब गर्मी अपना असली रंग दिखाएगी। मौसम विभाग ने पूर्वानुमान जताया है कि अगले 48 घंटों तक गर्मी काफी तेज रहेगी। इसके साथ ही IMD ने उत्तर गुजरात से दक्षिण गुजरात तक के जिलों में लू चलने का अनुमान जताया है। वहीं, सौराष्ट्र और मध्य गुजरात के जिलों में भी लू चलने का अनुमान लगाया गया है। हालांकि, कुछ जिलों में गर्म और आर्द्र मौसम रहेगा।
इन जिलों को येलो अलर्ट
इस बीच मौसम विभाग ने अहमदाबाद, राजकोट, कच्छ, जूनागढ़, बनासकांठा, साबरकांठा, गांधीनगर, वलसाड और सूरत में गर्मी का येलो अलर्ट जारी किया है। वहीं, अमरेली, भावनगर, बोटाद और सुरेन्द्रनगर में लू का येलो अलर्ट जारी किया गया है। अगले 3-4 दिनों तक तापमान 40 से 42 डिग्री रहने का अनुमान है। साथ ही सौराष्ट्र-कच्छ, दक्षिण गुजरात में भी गर्मी बढ़ने की काफी संभावना है। एंटी-साइक्लोनिक सिस्टम सक्रिय होने से मौसम बदलेगा। मार्च की शुरुआत से ही अहमदाबाद शहर में पारा 36 से 37 डिग्री के बीच बना हुआ है। हालांकि, अब गुजरात के कई शहरों में तापमान 40 से 42 डिग्री तक पहुंच जाएगा।
यह भी पढ़ें: Gujarat सरकार देती है महिलाओं को 1 लाख रुपये; जानें क्या है योजना?
कब आएगा हवा में बदलाव
मौसम विज्ञानी परेश गोस्वामी ने पूर्वानुमान जताया है कि 10 मार्च से 13 मार्च के बीच राज्य के अलग-अलग हिस्सों में तापमान 40 डिग्री को पार कर सकता है। परेश गोस्वामी ने बताया कि आने वाले दिनों में आर्द्र हवाओं के कारण राज्य में असहनीय गर्मी और उमस रहेगी। विशेषकर 11 मार्च से हवा की गति बढ़कर 18 से 22 किमी प्रति घंटे तक पहुंचने की संभावना है। अरब सागर से आने वाली आर्द्र हवाओं के कारण सौराष्ट्र, कच्छ और दक्षिण गुजरात में गर्मी और उमस अधिक महसूस होगी।