---विज्ञापन---

गुजरात

गुजरात में चूहे के काटने से युवक की मौत, परिवार में मचा कोहराम

वडोदरा में सलाटवाला इलाके में रहने वाले 40 वर्षीय संदीपभाई मोरे रात को अपने घर में सो रहे थे। उसी दौरान उनके सिर और बाएं पैर में चूहे ने काट लिया। चूहे के काटने के बाद उनकी तबीयत बिगड़ने लगी, जिसके चलते परिजनों ने उन्हें तत्काल इलाज के लिए एसएसजी (सायाजी) अस्पताल पहुंचाया।

Author Written By: News24 हिंदी Author Edited By : Md Junaid Akhtar Updated: Jul 28, 2025 23:21
Gujarat News, Vadodara News, Vadodara Police, Gujarat, Vadodara, गुजरात समाचार, वडोदरा समाचार, वडोदरा पुलिस, गुजरात, वडोदरा
चूहे के काटने से व्यक्ति की मौत

गुजरात के वडोदरा में सलाटवाला इलाके में एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है। यहं एक चूहे के काटने के बाद युवक की मौत हो गई। बताया जा रहा है कि 40 वर्षीय व्यक्ति को सायाजी अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। इस घटना के बाद से परिवार में कोहराम मचा हुआ है। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।

व्यक्ति के बाएं पैर में चूहे ने काटा

शहर के सलाटवाला इलाके में रहने वाले 40 वर्षीय संदीपभाई मोरे रात को अपने घर में सो रहे थे। उसी दौरान उनके सिर और बाएं पैर में चूहे ने काट लिया। चूहे के काटने के बाद उनकी तबीयत बिगड़ने लगी, जिसके चलते परिजनों ने उन्हें तत्काल इलाज के लिए एसएसजी (सायाजी) अस्पताल पहुंचाया। अस्पताल के डॉक्टरों ने उन्हें ICU यूनिट में भर्ती कर स्वास्थ्य सेवाएं शुरू की। हालांकि डॉक्टरों की तमाम कोशिशों के बावजूद संदीपभाई की हालत लगातार बिगड़ती गई और इलाज के कुछ देर बाद ही उनकी मौत हो गई। ड्यूटी पर तैनात डॉक्टर ने उन्हें मृत घोषित किया, जिसके बाद इस घटना की जानकारी पुलिस को दी गई।

---विज्ञापन---

परिवार को लगा सदमा

संदीपभाई मोरे की मौत से उनका परिवार सदमे में है। परिजनों का कहना है कि संदीपभाई बिल्कुल स्वस्थ थे। वो तो आराम से सो रहे थे। इस बीच ही उन्हें चूहे ने पैर में काट लिया। पहले तो उनकी तबियत सही थी। फिर अचानक उनकी तबियत बिगड़ गई। परिजन उन्हें गंभीर हालत में एसएसजी (सायाजी) अस्पताल ले गए, जहां डॉक्टरों ने तुरंत ICU यूनिट में भर्ती कर इलाज शुरू किया। परिजनों का कहना है कि उन्हें लगा उपचार के बाद वो ठीक हो जाएंगे। अचानक उनकी तबियत बहुत ज्यादा खराब होने लगी और कुछ ही देर में उन्होंने दम तोड़ दिया।

पीएम रिपोर्ट से होगा खुलासा

बताया जा रहा है कि इस घटना की सूचना मिलते ही करेलीबाग पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और आगे की कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी है। इस संबंध में पुलिस का कहना है कि पीएम रिपोर्ट के आधार पर आगे की जांच की जाएगी। बता दें कि अक्सर चूहे के काटने के मामले को सामान्य मान लिया जाता है, लेकिन समय पर उचित इलाज नहीं मिले तो यह जानलेवा साबित हो सकता है।

---विज्ञापन---
First published on: Jul 28, 2025 11:21 PM

संबंधित खबरें