---विज्ञापन---

दिवाली-छठ पूजा पर गुजरात से यूपी और बिहार जाना होगा आसान, चलेंगी कई स्पेशल ट्रेनें

Ahmedabad to Bihar Festival Special Train: दिवाली और छठ पूजा के दौरान गुजरात से उत्तर प्रदेश और बिहार जाना आसान होगा। क्योंकि कई सारी स्पेशल ट्रेन अहमदाबाद से यूपी और बिहार तक के लिए चलाई जाएंगी।

Edited By : Pooja Mishra | Updated: Sep 28, 2024 18:46
Share :
Ahmedabad to Bihar Festival Special Train

Ahmedabad to Bihar Festival Special Train: गुजरात में रहने वाले उत्तर प्रदेश और बिहार के लोगों के लिए एक बड़ी खबर सामने आई है। यह खबर भारतीय रेलवे की तरह से आई है, दरअसल रेलवे ने दिवाली और छठ पूजा को लेकर यात्रियों के लिए अहम फैसला लिया है। भारतीय रेलवे ने घोषणा की है कि दिवाली और छठ पूजा के दौरान पूरे देश में 6 हजार से ज्यादा स्पेशल ट्रेनें चलाई जाएंगी। इसमें कई सारी स्पेशल ट्रेन अहमदाबाद से यूपी और बिहार तक भी चलेगी। त्योहारों के दौरान यह स्पेशल ट्रेन अहमदाबाद से रवाना होगी।

पश्चिम रेलवे द्वारा अहमदाबाद से बिहार के लिए 2 साप्ताहिक ट्रेनें हैं। इसमें से एक ट्रेन अहमदाबाद-दानापुर-अहमदाबाद और दूसरी ट्रेन साबरमती-सीतामढ़ी-अहमदाबाद के बीच चलाई जाएंगी। इन साप्ताहिक स्पेशल ट्रेनों का किराया भी स्पेशल होगा।

अहमदाबाद – दानापुर स्पेशल ट्रेन: 09457/09458 (अहमदाबाद से दानापुर ट्रेन)

अहमदाबाद-दानापुर 09457 स्पेशल ट्रेन: यह ट्रेन 6 अक्टूबर से 24 नवंबर तक चलेगी। ये ट्रेन हर रविवार को सुबह 8.25 बजे अहमदाबाद से चलकर 25 तारीख को दोपहर 3 बजे दानापुर बिहार पहुंचेगी।

दानापुर-अहमदाबाद 09458 स्पेशल ट्रेन: यह ट्रेन 7 अक्टूबर से 25 नवंबर तक चलेगी। जो हर सोमवार को शाम 6.10 बजे दानापुर से रवाना होगी और तीसरे दिन सुबह 3 बजे अहमदाबाद पहुंचेगी। रास्ते में ये ट्रेन आनंद, छायापुरी, गोधरा, रतलाम, नागदा, उज्जैन, मक्सी, शाजापुर, ब्यावरा राजगढ़, रुठियाई, गुना, शिवपुरी, ग्वालियर, सोनी, इटावा, गोविंदपुरी, फतेहपुर, प्रयागराज, मिर्ज़ापुर, पंडित दिनदयाल उपाध्याय, बक्सर और आरा स्टेशन पर रुकेगी।

साबरमती-सीतामढ़ी स्पेशल ट्रेन: 09421/09422 (साबरमती से सीतामढी ट्रेन)

साबरमती-सीतामढ़ी 09421 स्पेशल ट्रेन: यह ट्रेन 5 अक्टूबर से 30 अक्टूबर तक चलेगी. जो प्रत्येक शनिवार को शाम 7.10 बजे साबरमती से प्रस्थान कर तीसरे दिन सुबह 8.30 बजे सीतामढी पहुंचेगी।

यह भी पढ़ें: गुजरात में भारी बारिश का अलर्ट! 113 से ज्यादा डैम में 100% पानी भरा, देखें मानसून सीजन के आंकड़े

सीतामढी-साबरमती 09422 स्पेशल ट्रेन: यह ट्रेन 7 अक्टूबर से 2 दिसंबर तक चलेगी. जो प्रत्येक सोमवार को शाम 4 बजे सीतामढी से उड़ान भरेगी और तीसरे दिन सुबह 6 बजे साबरमती पहुंचेगी। यह ट्रेन मेहसाणा, पालनपुर, आबू रोड, फालना, मारवाड़ जंक्शन, ब्यावर, अजमेर, किशनगढ़, जयपुर, बांदीकुई, भरतपुर, अछनेरा, आगरा किला, टूंडला, इटावा, कानपुर सेंट्रल, उन्नाव, लखनऊ, बाराबंकी, गोंडा, बस्ती, खलीलाबाद, गोरखपुर, सिसवा बाजार, नरकटियागंज और रक्सौल स्टेशन पर रुकेगी।

ऐसे करें फेस्टिवल स्पेशल ट्रेन में बुकिंग

यात्री 29 सितंबर से त्योहारों के दौरान घर जाने के लिए फेस्टिवल स्पेशल ट्रेनें बुक कर सकेंगे। ट्रेन में थर्ड एसी, स्लीपर क्लास और जनरल क्लास के कोच होंगे। ट्रेन के समय और स्टॉपेज की जानकारी आप आईआरसीटीसी की वेबसाइट www.enquiry Indianrail.gov.in से प्राप्त कर सकते हैं।

HISTORY

Written By

Pooja Mishra

First published on: Sep 28, 2024 03:12 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें