---विज्ञापन---

Gujarat Road Accident: महाकुंभ से लौट रही तीर्थयात्रियों से भरी वैन ट्रक से टकराई; 4 की मौत, 6 घायल

Gujarat Road Accident: गुजरात के दाहोद जिले में महाकुंभ से लौट रही तीर्थयात्रियों से भरी एक वैन सड़क पर खड़े ट्रक से टकरा गई। इस हादसे में 4 की मौत हो गई और 6 घायल है।

Edited By : Pooja Mishra | Updated: Feb 15, 2025 14:54
Share :
Gujarat Road Accident

Gujarat Road Accident: गुजरात के दाहोद जिले में एक भीषण सड़क हादसा हो गया है। यहां महाकुंभ से लौट रही तीर्थयात्रियों से भरी एक वैन एक ट्रक से टकरा गई। यह टक्कर इतनी जोरदार थी कि दोनों गाड़ियों के परखच्चे उड़ गए। इस हादसे में 4 लोगों की मौत हो गई है और 6 घायल हो गए हैं। हादसे की सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस की टीम बचाव दल के साथ पहुंची। मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को अस्पताल भेजा और शवों को कब्जे में लिया।

महाकुंभ से लौट रही थी वैन

न्यूज एजेंसी पीटीआई को एक अधिकारी ने बताया कि यह सड़क हादसा इंदौर-अहमदाबाद हाइवे पर लिमखेड़ा के पास रात के करीब 2:15 बजे हुआ है। हादसे के वक्त वैन में 10 तीर्थयात्री सवार थे। श्रद्धालुओं को महाकुंभ से लौट रही वैन सड़क के दूसरी तरफ खड़े ट्रक से जा टकरा गई। पुलिस अधिकारी ने कहा कि तीर्थयात्री महाकुंभ से लौट रहे थे। चार लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं, 6 घायल हो गए, जिन्हें अस्पताल ले जाया गया।

---विज्ञापन---

मृतकों की पहचान

हादसे में जान गंवाने वाले लोगों में एक महिला भी शामिल है, जो भरूच जिले के अंकलेश्वर और अहमदाबाद के ढोलका की रहने वाली थी। पुलिस के अनुसार, मृतकों की पहचान अंकलेश्वर निवासी देवराज नकुम (49) और उनकी पत्नी जसुबा (47) तथा ढोलका निवासी सिद्धराज डाभी (32) और रमेश गोस्वामी (47) के रूप में हुई है।

यह भी पढ़ें: Gujarat Weather: गुजरात से जा रही है ठंड, धीरे-धीरे बढ़ेगा तापमान; IMD ने बताया कैसे रहेंगे 7 दिन

---विज्ञापन---

जामनगर में हुआ हादसा

बता दें कि जामनगर जिले के ध्रोल तालुका के जयवा गांव के एक परिवार के करीब 18 सदस्य पिकअप में सवार होकर ध्रोल लौट रहे थे। इसी दौरान ध्रोल के निकट गढडा गांव के पास पिकअप का टायर फट गया और वो पलट गया।

HISTORY

Edited By

Pooja Mishra

First published on: Feb 15, 2025 02:54 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें