---विज्ञापन---

गुजरात

गुजरात रेलवे: 11 से 13 अप्रैल तक कई ट्रेनें रहेंगी प्रभावित, सामने आई लिस्ट

माहिम और बांद्रा स्टेशनों के बीच पुल नंबर 20 के रिकंस्ट्रक्शन की पहली स्टेज का काम सफलतापूर्वक पूरा कर लिया है।

Author Edited By : Deepti Sharma Updated: Apr 10, 2025 15:07
Railway News
Railway News

पश्चिम रेलवे माहिम और बांद्रा स्टेशनों के बीच पुल संख्या 20 के दक्षिणी तटबंध के पुनर्निर्माण के लिए 11-12 अप्रैल और 12-13 अप्रैल, 2025 की मिडनाइट के दौरान एक बड़ा ब्लॉक (दूसरा चरण) लेगा। इसके कारण कई ट्रेनें प्रभावित होंगी। जो ट्रेनें प्रभावित रहेंगी, उनकी डिटेल कुछ इस प्रकार है:

ये ट्रेनें जल्द खत्म की जाएंगी

  • ट्रेन नंबर 12902 अहमदाबाद-दादर गुजरात मेल 12 अप्रैल, 2025 को पालघर स्टेशन पर खत्म जाएगी और पालघर और दादर के बीच आंशिक रूप से केंसिल्ड कर दी जाएगी।
  • ट्रेन नंबर 19016 पोरबंदर-दादर सौराष्ट्र एक्सप्रेस 11 अप्रैल, 2025 को बोरीवली स्टेशन पर खत्म हो जाएगी और बोरीवली और दादर के बीच आंशिक रूप से केंसिल्ड कर दी जाएगी।
  • ट्रेन नंबर 22946 ओखा-मुंबई सेंट्रल सौराष्ट्र मेल 12 अप्रैल, 2025 को बोरीवली स्टेशन पर शॉर्ट-टर्मिनेट होगी और बोरीवली और मुंबई सेंट्रल के बीच केंसिल्ड रहेगी।

जिन ट्रेनों का संचालन कम समय के लिए किया जाएगा

दादर और बोरीवली के बीच थोड़े समय के लिए केंसिल्ड रहेगी। इसके अलावा ट्रेन नंबर 19015 दादर-पोरबंदर सौराष्ट्र एक्सप्रेस 13 अप्रैल को बोरीवली से रवाना होगी।

---विज्ञापन---

रिशेड्यूल/रेगुलेटेड की जाने वाली रेलगाड़ियां

  • ट्रेन नंबर 22953 मुंबई सेंट्रल-अहमदाबाद गुजरात एक्सप्रेस 12 अप्रैल को एक घंटे रिशेड्यूल होकर मुंबई सेंट्रल से सुबह 06:40 बजे रवाना होगी।
  • ट्रेन नंबर 20901 मुंबई सेंट्रल-गांधीनगर कैपिटल वंदे भारत एक्सप्रेस 12 अप्रैल को 15 मिनट रिशेड्यूल की जाएगी और सुबह 06:15 बजे रवाना होगी।
  • ट्रेन नंबर 12009 मुंबई सेंट्रल-अहमदाबाद शताब्दी एक्सप्रेस 12 अप्रैल को 10 मिनट रिशेड्यूल के साथ ही सुबह 06:30 बजे रवाना होगी।
  • ट्रेन नंबर 22953 मुंबई सेंट्रल-अहमदाबाद गुजरात एक्सप्रेस 13 अप्रैल को 3 घंटे 20 मिनट रिशेड्यूल की जाएगी और सुबह 09:00 बजे रवाना करेगी।
  • ट्रेन नंबर 20901 मुंबई सेंट्रल-गांधीनगर कैपिटल वंदे भारत एक्सप्रेस2 घंटे 50 मिनट रिशेड्यूल होकर 13 अप्रैल को सुबह 08:50 बजे रवाना होगी।
  • ट्रेन नंबर 14707 लालगढ़-दादर रणकपुर एक्सप्रेस 12 अप्रैल को 1 घंटे 30 मिनट रिशेड्यूल होकर लालगढ़ से सुबह 09:25 बजे रवाना करेगी।
  • ट्रेन नंबर 12268 हापा-मुंबई सेंट्रल दुरंतो एक्सप्रेस 12 अप्रैल को 1 घंटा 30 मिनट तक की देरी से रहेगी।

ये भी पढ़ें- मुंबई-अहमदाबाद बुलेट ट्रेन प्रोजेक्ट अपडेट: DFCCIL ट्रैक पर 70 मीटर लंबा मेक इन इंडिया स्टील ब्रिज लॉन्च

---विज्ञापन---
HISTORY

Edited By

Deepti Sharma

First published on: Apr 10, 2025 03:07 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें