Gujarat Police Unique initiative: गुजरात की भुपेंद्र पटेल सरकार में राज्य लगातार विकास की ऊंचाई को छू रहा है। एक ओर जहां रिन्यूएबल एनर्जी के सेक्टर में राज्य तेजी से आगे बढ़ रहा हैं। वहीं दूसरी तरफ गुड वेस्ट मैनेजमेंट के मामले में भी आगे बढ़ रहा है। राज्य सरकार और नगर निगम के अलावा अब पुलिस विभाग भी इस सेक्टर में कमाल कर रहे हैं। दरअसल गुजरात पुलिस की तरफ से एक खास पहल की गई है। गुजरात पुलिस की इस पहल से सिर्फ वेस्ट मैनेजमेंट हो रहा है, इसके साथ ही बिजली भी पैदा की जा रही है।
गुजरात पुलिस की खास पहल
गुजरात पुलिस की तरफ से सौर ऊर्जा की पहुंच को बढ़ाते हुए बेकार प्लास्टिक की बोतलों का ऑन-साइट निपटान करके बिजली बचाने के लिए एक अनूठी पहल की गई है। प्रदेश के प्रमुख विकास सहाय के मार्गदर्शन और ऊर्जा विभाग की मदद से राज्य पुलिस ने अधिकतम बिजली बचाने के लिए सभी जिलों के पुलिस विभाग के कामकाजी भवनों की छतों पर सौर पैनल लगवाने का काम रही है।
सरकार को करोड़ों रुपये की बचत
गांधीनगर में पुलिस विभाग के ऑफिस की छत पर और जिला पुलिस अधीक्षक, गांधीनगर के कार्यालय में अलग- अलग बैरकों और ट्रेनिंग सेंटर समेत 12 भवनों में 237 किलोवाट की क्षमता वाला एक सोलर रूप सिस्टम स्थापित किया गया है। इसके अलावा कुछ जिलों में पुलिस अधीक्षक कार्यालय में भी सोलर पैनल लगाने का काम चल रहा है। वहीं बाकी के कार्यालयों में भी फेज वाइज तरीके से यह काम शुरू किया जाएगा। इससे भविष्य में सरकार को करोड़ों रुपये की बचत होगी। इतना ही नहीं, यह पहल पर्यावरण की रक्षा के साथ-साथ प्राकृतिक संसाधनों की बर्बादी को भी रोकने का करेगी।
यह भी पढ़ें: गुजरात के अहमदाबाद में बनेंगे मुंबई जैसे Skyscapers, इस कंपनी के साथ हुआ बड़ा सौदा
गो ग्रीन गुजरात का संकल्प
गुजरात पुलिस ने गो ग्रीन गुजरात के संकल्प के साथ एक और पहल की है। इस पहल के तहत गांधीनगर में पुलिस भवन के मुख्य परिसर में एक प्लास्टिक बोतल क्रशर मशीन रखी गई है। पुलिस ने प्लास्टिक की बोतल को कहीं भी फेंकने के बजाय उसे इस मशीन में कुचलने और प्लास्टिक बोतल के कचरे का मौके पर ही निपटान करने का फैसला किया है।