---विज्ञापन---

गुजरात

मौत के मांजे पर पुलिस का शिकंजा मगर फिर भी दो दिनों में कटे दो युवको के गले

उत्तरायण से पहले गुजरात में प्रतिबंधित चाइनीज़ डोर से होने वाली मौतें और गंभीर घायल होने के मामले बढ़ रहे हैं पुलिस ने राज्यव्यापी अभियान छेड़ रखा है और नागरिकों से सतर्क रहने और कोई भी संदिग्ध गतिविधि तुरंत रिपोर्ट करने की अपील की गई है

Author Written By: bhupendra.thakur Updated: Dec 24, 2025 17:09

उत्तरायण से पहले गुजरात में एक तरफ पुलिस की सख़्त कार्रवाई जारी है, तो दूसरी तरफ चाइनीज डोर की जानलेवा हकीकत लगातार सामने आ रही है. राज्यभर में करोड़ों की प्रतिबंधित चाइनीज डोर जब्त हो रही है, लेकिन इसके बावजूद यह डोर अब लोगों की जान ले रही है.

उत्तरायण पर्व को ध्यान में रखते हुए गुजरात पुलिस ने प्रतिबंधित चाइनीज डोर के खिलाफ राज्यव्यापी अभियान छेड़ दिया है. अहमदाबाद एसओजी ने ढ़ाई करोड़ रुपये से अधिक कीमत की चाइनीज डोर जब्त की है. जांच में वापी और सिलवासा से इसका नेटवर्क सामने आया है. बता दें कि गुजरात में चाइनीज डोर पर पूर्ण प्रतिबंध है. इसका उपयोग, भंडारण या बिक्री कानूनन अपराध है, क्योंकि यह वाहन चालकों के साथ-साथ पशु-पक्षियों के लिए भी बेहद खतरनाक साबित हो रही है.

---विज्ञापन---

राज्य के अलग-अलग हिस्सों में पुलिस ने बड़ी कार्रवाइयां की हैं. जसदण में एसओजी पुलिस ने छापेमारी कर 55 चाइनीज़ डोर की फिरकियां जब्त कीं और दो आरोपियों को गिरफ्तार किया. वहीं, तारापुर-वासद हाईवे पर 48 फिरकियों के साथ एक आरोपी को पकड़ा गया. वासद पुलिस ने नेशनल हाईवे-8 पर 528 रील चाइनीज़ डोर के साथ दो आरोपियों को गिरफ्तार किया. अहमदाबाद ग्रामीण एसओजी ने भी 1872 रील जब्त कर तीन आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की है.

लेकिन इन सख़्त कार्रवाइयों के बावजूद चाइनीज़ डोर की वजह से जानलेवा घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही हैं.

---विज्ञापन---

बुधवार सुबह ही दाहोद में बाइक से जा रहे एक युवक के गले और कंधे पर अचानक चाइनीज़ डोर आ गई, जिससे उसका गला गंभीर रूप से कट गया. युवक के गले में करीब 50 टांके आए हैं और उसकी हालत गंभीर बनी हुई है. वहीं एक दिन पहले यानी मंगलवार को अहमदाबाद के मेमको इलाके में भी उत्तरायण से पहले चाइनीज़ डोर का आतंक देखने को मिला, जहां एक बाइक सवार युवक का गला कट गया. इस दौरान वहां से गुजर रहे एक पुलिस कॉन्स्टेबल ने मानवता दिखाते हुए एंबुलेंस का इंतजार किए बिना घायल युवक को अपनी बाइक पर बैठाकर तुरंत अस्पताल पहुंचाया. डॉक्टरों के मुताबिक कुछ मिनट की देरी भी जानलेवा साबित हो सकती थी.

उत्तरायण खुशियों का पर्व है, लेकिन प्रतिबंधित चाइनीज़ डोर इसे मातम में बदल रही है. पुलिस ने नागरिकों से अपील की है कि अगर कहीं भी चाइनीज़ डोर का उपयोग या बिक्री होती दिखाई दे, तो तुरंत 100 या 112 नंबर पर सूचना दें. थोड़ी सी लापरवाही किसी की जान ले सकती है.

First published on: Dec 24, 2025 05:09 PM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.