गुजरात में इन दिनों पहली बुलेट ट्रेन प्रोजेक्ट पर जोर-शोर से काम किया जा रहा है। हाल ही में मुंबई-अहमदाबाद बुलेट ट्रेन प्रोजेक्ट को लेकर एक बड़ा अपडेट सामने आया है। बुलेट ट्रेन प्रोजेक्ट के निर्माण का काम कर रही NHSRCL (नेशनल हाई-स्पीड रेल कॉर्पोरेशन लिमिटेड) ने बताया कि भारत की पहली बुलेट ट्रेन की मेजबानी के लिए बिलिमोरा स्टेशन के निर्माण कार्य को तेजी से पूरा किया जा रहा है। इतना ही नहीं, NHSRCL ने बिलिमोरा स्टेशन के निर्माण का वीडियो भी सोशल मीडिया पर शेयर किया है।
NHSRCL ने शेयर किया वीडियो
90 सेकंड के इस वीडियो में बिलिमोरा स्टेशन के निर्माण कार्य की प्रगति दिखायी गई है। NHSRCL के अपडेट के अनुसार, स्टेशन पर रेल और प्लेटफ़ॉर्म-लेवल स्लैब कास्टिंग का काम पूरा हो चुका है। वहीं, स्ट्रक्चरल स्टील इरेक्शन का काम भी पूरा हो गया है। फिलहाल, NHSRCL स्टेशन की छत की शीटिंग और आर्किटेक्चरल मॉक-अप का काम कर रही है। NHSRCL के अधिकारियों ने बताया कि मुंबई-अहमदाबाद बुलेट ट्रेन प्रोजेक्ट का काम तेजी से आगे बढ़ रहा है।
Watch how Bilimora Bullet Train Station is progressing steadily towards completion!
Here’s the latest update on its journey — stay tuned as we continue building the future of high-speed travel! pic.twitter.com/55tlHCrBWb— NHSRCL (@nhsrcl) April 14, 2025
---विज्ञापन---
आम बागानों की तरह डिजाइन
जानकारी के अनुसार, नवसारी जिले में बिलिमोरा स्टेशन के आगे का हिस्सा क्षेत्र के आम बागानों की तरह डिजाइन किया जा रहा है। स्टेशन बिल्डिंग का निर्माण पूरा होने के बाद अब इसकी छत और एस्केलेटर लगाने का काम शुरू हो गया है। बिलिमोरा स्टेशन का कुल क्षेत्रफल 38,394 वर्ग मीटर है। इस स्टेशन को यात्रियों की सुविधा के लिए लिफ्ट, एस्केलेटर, एक बिजनेस क्लास लाउंज, चाइल्ड केयर जैसी सेवाओं के साथ डिज़ाइन किया गया है।
आर्किटेक्चरल मॉक-अप का काम जारी
इस स्टेशन की ऊंचाई ग्राउंड फ्लोर से 20.5 मीटर है। इसमें ग्राउंड फ्लोर पर कॉनकोर्स और फर्स्ट फ्लोर पर प्लेटफॉर्म है। रेल और प्लेटफॉर्म-लेवल स्लैब कास्टिंग का काम पूरा हो चुका है। इसके अलावा, स्ट्रक्चरल स्टील इरेक्शन का काम भी पूरा हो चुका है। छत की शीटिंग और आर्किटेक्चरल मॉक-अप का काम अभी चल रहा है। NHSRCL के शेयर किए गए वीडियो में बुलेट ट्रेन स्टेशन का 360 डिग्री का नजारा देखने को मिल रहा है।
यह भी पढ़ें: गुजरात के साबरमती रिवरफ्रंट पर बनेगा इनडोर फॉरेस्ट; जानें क्या है AMC की प्लानिंग?
2026 तक शुरू होगा ट्रायल
मुंबई-अहमदाबाद बुलेट ट्रेन कॉरिडोर पर बन रहा बिलिमोरा स्टेशन नवसारी जिले के केसली गांव में स्थित है। बता दें कि मुंबई-अहमदाबाद बुलेट ट्रेन कॉरिडोर पर ट्रायल रन अगस्त 2026 तक शुरू होने की उम्मीद है। इस उद्देश्य के लिए सूरत और बिलिमोरा के बीच ट्रैक का काम अभी पूरा किया जा रहा है। पूरे प्रोजेक्ट के 2028 तक चालू होने की उम्मीद है।