Domestic Violence Case: गुजरात के मेहसाणा से एक अजीबोगरीब मामला सामने आया है। यहां की एक महिला ने 10 साल से भी कम समय में अपने पति को 7 बार जेल भिजवाया। इसमें अजीब बात ये कि हर बार महिला ने खुद अपने पति की बेल भी कराई। मामला घरेलू हिंसा से जुड़ा बताया जा रहा है।
कहानी की शुरुआत साल 2014 से होती है। मेहसाणा के काडी में रहने वाले प्रेमचंद माली और सोनू की शादी 2001 में हुई। शादी के 13 साल बाद यानी 2014 में उनके रिश्ते में खटास आनी शुरू हुई। सोनू ने 2015 में अपने पति के खिलाफ पहला मामला दर्ज कराया। आरोप लगाया कि उसके पति मारपीट करते हैं, उसका शारीरिक उत्पीड़न करते हैं। मामला कोर्ट में गया तो अदालत ने आरोपी से सोनू को 2 हजार रुपये मासिक गुजारा भत्ता देने का आदेश दिया।
गुजारा भत्ता न दे पाया तो प्रेमचंद को पुलिस ने किया गिरफ्तार
दैनिक वेतन भोगी प्रेमचंद को गुजारा भत्ता की राशि का भुगतान करने में असमर्थ था, इसलिए पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया। करीब पांच महीने तक सोनू के जेल में रहने के बाद उसकी पत्नी सोनू ने ही जमानत कराई। जमानत के बाद सोनू और प्रेमचंद अलग-अलग रहने लगे, लेकिन कुछ समय बाद वे एक साथ रहने लगे।
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, प्रेमचंद को 2016 से 2018 तक हर साल सोनू की शिकायतों पर गिरफ्तार किया गया। हर बार घरेलू हिंसा का आरोप लगा, लेकिन हर बार उसकी पत्नी ने जमानत भी कराई। प्रेमचंद को 2019 और 2020 में भी जेल जाना पड़ा, क्योंकि वह गुजारा भत्ता नहीं दे पाया, लेकिन फिर से सोनू ने उसकी जमानत कराई।
आठ दिन पहले कराई बेल, एक दिन बाद फिर हुई मारपीट
प्रेमचंद की ताजा गिरफ्तारी इस साल की शुरुआत में हुई। करीब छह महीने बाद एक बार फिर सोनू ने अपने पति की चार जुलाई को जमानत कराई। जमानत के एक दिन बाद यानी 5 जुलाई को प्रेमचंद ने अपना बटुआ और सेलफोन गायब होने की बात कही। उसने इस बारे में पत्नी से पूछा तो उन्होंने इसकी जानकारी होने से इनकार कर दिया। थोड़ी देर बाद दोनों में बहस हुई, जो देखते-देखते मारपीट में बदल गई।
आख़िरकार प्रेमचंद ने घर छोड़ दिया। प्रेमचंद फिलहाल पाटन में अपनी मां के साथ रहता है। इस बार प्रेमचंद ने अपनी पत्नी और बेटे पर उन्हें नुकसान पहुंचाने का आरोप लगाते हुए मामला दर्ज कराया है। 7 जुलाई को प्रेमचंद ने मामला दर्ज कराया है।