---विज्ञापन---

गुजरात

Gujarat Weather: चलेंगी तेज हवाएं, बारिश अलर्ट, जानें कब से बदलेगा गुजरात का मौसम?

Gujarat Weather Update: गुजरात में आज तापमान 19-35 डिग्री के बीच रहने वाला है। इसी बीच मौसम विभाग ने राज्य में बारिश और तापमान में बदलाव की संभावना का पूर्वानुमान जताया है।

Author Edited By : Pooja Mishra Updated: Feb 24, 2025 08:23
Gujarat Weather Update (53)

Gujarat Weather Update: गुजरात में इन दिनों मौसम का दोहरा रूप देखने को मिल रहा है। राज्य में सुबह और रात में जहां तापमान गिर जाता है, वहीं दोपहर में तापमान अचानक से बढ़ जाता है। फिलहाल, गुजरात का तापमान 19-35 डिग्री के बीच दर्ज किया गया है। इसी बीच मौसम विभाग ने एक बार फिर से बारिश और तापमान में बदलाव को लेकर अहम पूर्वानुमान जताया है। राज्य में 27 फरवरी से 1 मार्च तक बारिश की संभावना है।

मौसम विभाग के अनुसार 27 फरवरी से 1 मार्च के बीच गुजरात में हल्की बारिश की संभावना है। हालांकि इसकी उम्मीद काफी कम है। मौसम विभाग ने पश्चिमी विक्षोभ के कारण तापमान में बदलाव की संभावना जताई है।

---विज्ञापन---

कब से बदलेगा मौसम

वहीं, मौसम विशेषज्ञ अंबालाल पटेल ने मार्च के दूसरे हफ्ते में मौसम में बदलाव की संभावना जताई है। अंबालाल पटेल के अनुसार, एक मध्यम पश्चिमी विक्षोभ आ रहा है, जिसकी वजह से 28 फरवरी तक गुजरात में बादल छाए रह सकते हैं। इसके अलावा, अरब सागर में एक विपरीत चक्रवात सक्रिय हो सकता है, जो समुद्र से दूर होते ही राज्य में फिर से बादल छाने लगेंगे।

यह भी पढ़ें: 2024 में गुजरातियों ने सरकार को दिया इतना टैक्स? जानें क्या है अगले साल का प्लान

---विज्ञापन---

कुछ हिस्सों में आ सकता है आंधी-तूफान

इसकी वजह से गुजरात के कच्छ, राजकोट, जामनगर, साबरकांठा और पंचमहल जैसे जिलों में बादल छा सकते हैं। इस बादल के कारण, प्रति-चक्रवाती तूफान के खत्म होने पर गुजरात के कुछ भागों में हल्की बारिश हो सकती है। इस दौरान हवाएं तेज रहेंगी, जिससे मार्च के दूसरे हफ्ते में मौसम में बदलाव आएगा। जिसके चलते गुजरात के कुछ हिस्सों में आंधी-तूफान आने की संभावना है। खराब मौसम का प्रतिकूल प्रभाव खड़ी कृषि फसलों पर दिखेगा।

HISTORY

Edited By

Pooja Mishra

First published on: Feb 24, 2025 08:15 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें