---विज्ञापन---

गुजरात
live

Gujarat News LIVE Updates 22 May 2025: गुजरात को मिले 18 अमृत रेलवे स्टेशन, पीएम मोदी ने किया उद्घाटन

Gujarat News LIVE Updates 22 May 2025: मुख्यमंत्री ने कहा कि उत्तर गुजरात और सौराष्ट्र क्षेत्र के लिए 30 जून तक 30,689 एमसीएफटी नर्मदा जल आवंटित करने का निर्णय लिया गया है। वहीं, मौसम विभाग के अनुसार, अगले 2 से 3 घंटों में राज्य में हल्की से मध्यम बारिश की संभावना है।

Author Edited By : Deepti Sharma Updated: May 22, 2025 14:35
गुजरात लाइव अपडेट 22 मई
गुजरात लाइव अपडेट 22 मई

Gujarat News LIVE Updates 22 May 2025: नमस्कार, गुजरात की लेटेस्ट खबरों की दुनिया में आपका स्वागत है। आज की बड़ी खबरों की बात करें, तो मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल ने कहा कि उत्तर गुजरात और सौराष्ट्र क्षेत्र के लिए 30 जून तक 30,689 एमसीएफटी नर्मदा जल आवंटित करने का निर्णय लिया गया है। वहीं, मौसम विभाग द्वारा आज सुबह किए गए पूर्वानुमान के अनुसार, अगले दो से तीन घंटों में राज्य के भरूच, नर्मदा, तापी, सूरत, डांग, नवसारी, वलसाड जिलों में भारी बर्फबारी के साथ हल्की से मध्यम बारिश की संभावना है। जबकि महिसागर, दाहोद, पंचमहल, वडोदरा, छोटा उदेपुर, भावनगर, अमरेली और गिर सोमनाथ जिलों में हल्की बारिश होने की संभावना है। इसके अलावा आज 22 मई दिन गुरुवार की दिनभर के LIVE और LATEST अपडेट्स के लिए बने रहें News24 के साथ…

देशभर के मौसम का हालआज की लेटेस्ट न्यूज

---विज्ञापन---

14:53 (IST) 22 May 2025
गुजरात में 23 से 28 मई तक अमरेली, गिर सोमनाथ, नवसारी, वलसाड समेत जिलों में भारी बारिश की चेतावनी

अरब सागर में एक चक्रवाती सिस्टम सक्रिय हो गया है। पूर्व-मध्य अरब सागर में सक्रिय हुआ यह सिस्टम कम दबाव के क्षेत्र में तब्दील हो गया है और अगले 36 घंटों में यह अवदाब में तब्दील होकर उत्तर की ओर बढ़ सकता है। इसके चलते मौसम विभाग ने 28 मई तक गुजरात के तटीय इलाकों जैसे अमरेली, गिर सोमनाथ, जूनागढ़, भावनगर, सूरत, नवसारी और वलसाड जिलों में आंधी के साथ भारी बारिश की संभावना जताई है।

14:37 (IST) 22 May 2025
गुजरात को मिले 18 अमृत रेलवे स्टेशन, पीएम मोदी ने किया उद्घाटन

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अमृत स्टेशनों का वर्चुअल उद्घाटन किया। समखियाली, मोरबी, हापा, जाम वंथली, कनालू, ओखा, मीठापुर, राजुला, सीहोर, पालीताना, महुवा, जाम जोधपुर, लिंबडी, डेरोल, करमसाद, उतरान, कोसांबा और डाकोर सहित स्टेशनों का कायाकल्प किया गया है।

13:27 (IST) 22 May 2025
गुजरात में चक्रवात के खतरे के बाद एक्शन में सीएम भूपेंद्र पटेल

मौसम विभाग ने अगले चार दिनों तक राज्य में भारी बारिश की संभावना जताई है। मौसम विभाग ने अरब सागर में कम दबाव का क्षेत्र बनने के बाद गुजरात के सूरत, तापी, वलसाड, डांग, नवसारी, अमरेली और भावनगर जिलों में तेज हवाओं और बारिश का अनुमान जताते हुए यलो अलर्ट जारी किया है।

मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल ने राज्य के इन जिलों में जिला प्रशासन को सतर्क और चौकस रहने तथा 24x7 कंट्रोल पैनल संचालित करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने संभावित बारिश से निपटने के लिए एहतियाती सुरक्षा उपाय करने के दिशा-निर्देश दिए। मुख्यमंत्री ने यह भी निर्देश दिया कि गांधीनगर स्थित राज्य आपातकालीन परिचालन केंद्र का कंट्रोल पैनल 24x7 कार्यरत रहे तथा इन जिलों के साथ लगातार संपर्क में रहे।

12:10 (IST) 22 May 2025
अहमदाबाद के गुरुकुल रोड स्थित ईस्ट फ्लैट में लगी आग

गुजरात के अहमदाबाद के गुरुकुल रोड स्थित पूर्वी के एक फ्लैट में आग लग गई है। पूर्वी टॉवर में एसी में आग लगने की विस्तृत जानकारी सामने आई है। आग की घटना से कुछ देर के लिए अफरा-तफरी मच गई। घटना की सूचना मिलने पर दमकल विभाग की करीब 15 गाड़ियां मौके पर पहुंच गई हैं और आग पर काबू पाने का प्रयास किया जा रहा है।

10:48 (IST) 22 May 2025
गुजरात में कोरोना के मामलों में बढ़ोतरी, अहमदाबाद में 12 और राजकोट में 1 एक्टिव केस

गुजरात में कोरोना के मामले एक ही दिन में दोगुने हो गए हैं। अब तक सक्रिय मामलों की संख्या 13 तक पहुंच गई है। अहमदाबाद में कोरोना के 11 सक्रिय मामले हैं, जबकि अहमदाबाद ग्रामीण और राजकोट शहर में एक-एक नया पॉजिटिव मामला सामने आया है। ज्यादातर मामले कोरोना के ओमिक्रॉन वेरिएंट के हैं। चूंकि यह कोरोना का हल्का रूप है, इसलिए ज्यादातर मरीज होम आइसोलेशन में रहकर ही ठीक हो जाते हैं। जहां विदेशों में कोरोना के मामले बढ़े हैं। वहीं गुजरात में भी कोरोना ने दोबारा दस्तक दे दी है।

अहमदाबाद में कुल 11 कोविड पॉजिटिव मामले हैं, जिनमें एक दो साल की बच्ची भी शामिल है। जिसमें नवरंगपुरा, गोटा, बोपल, निकोल, वटवा, नारोल, दाणीलीमडा, बेहरामपुरा सहित विभिन्न वार्डों में कोविड पॉजिटिव मरीज सामने आए हैं।

09:54 (IST) 22 May 2025
अहमदाबाद विध्वंस: चंदोला में पुलिस सुरक्षा के बीच करीब 20 धार्मिक स्थल हटे

एएमसी और पुलिस ने संयुक्त रूप से बुधवार सुबह से दानिलिमडा में चंदोला झील और आसपास के इलाकों में तोड़फोड़ का काम किया। चंदोला झील स्थित एक मस्जिद सहित लगभग 20 धार्मिक स्थलों को हटा दिया गया।

इस विध्वंस के अंतर्गत, लगभग 8,500 अनिर्मित/अनिर्मित मकानों को ध्वस्त किया जाएगा, जिसके परिणामस्वरूप लगभग 2.250 लाख वर्ग मीटर क्षेत्रफल का सृजन होगा।

09:29 (IST) 22 May 2025
गुजरात में सोने के जानें ताजा रेट

आज 22 कैरेट सोने का भाव 89,360 प्रति 10 ग्राम और 24 कैरेट सोने का भाव 97,480 प्रति 10 ग्राम है। जबकि कल 22 कैरेट सोने की कीमत 87,140 प्रति 10 ग्राम और 24 कैरेट सोने की कीमत 95,060 प्रति 10 ग्राम थी।

अहमदाबाद में प्रति 10 ग्राम सोने की कीमत

22 कैरेट सोने की कीमत 89,360

24 कैरेट सोने की कीमत 97,480

शहर सोने की कीमत (22 कैरेट/10 ग्राम) सोने की कीमत (24 कैरेट/10 ग्राम)

सूरत 89,360 97,480

वडोदरा 89,360 97,480

राजकोट 89,360 97,480

08:07 (IST) 22 May 2025
पिछले 24 घंटों में राज्य के 57 तालुकाओं में बारिश

पिछले 24 घंटों में गुजरात के 57 तालुकाओं में हल्की से मध्यम बारिश हुई है, जिसमें अंकलेश्वर में दो इंच, सावरकुंडला में 1.54, उमरपाड़ा में 1.46, तलाला में 1.36, झगड़िया में 1.26, दाहोद में 1.22 और हंसोत में 1.18 इंच बारिश शामिल है।

08:00 (IST) 22 May 2025
CM भूपेंद्र पटेल ने किसानों की मदद के लिए नर्मदा का पानी छोड़ने को दी मंजूरी

मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल ने नर्मदा जल वितरण के जरिए एक जनहित दृष्टिकोण अपनाया है ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि गर्मी के मौसम में बड़े पैमाने पर फसलें लगाई जा सकें, चेक डैम और झीलों को भरकर लोगों को पीने के पानी की समस्या का सामना न करना पड़े। मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल ने उत्तर गुजरात और सौराष्ट्र क्षेत्र के किसान नेताओं द्वारा किए गए प्रतिनिधित्व पर संवेदनशीलता से प्रतिक्रिया देते हुए किसानों के हित में यह निर्णय लिया है।

मुख्यमंत्री ने कहा कि उत्तर गुजरात और सौराष्ट्र क्षेत्र के लिए 30 जून तक 30,689 एमसीएफटी नर्मदा जल आवंटित करने का फैसला लिया गया है।

07:44 (IST) 22 May 2025
गुजरात में अगले तीन घंटों में सूरत, नवसारी समेत किन जिलों में बेमौसम बारिश की संभावना

गुजरात में मौसम विभाग द्वारा आज सुबह किए गए पूर्वानुमान के अनुसार, अगले दो से तीन घंटों में राज्य के भरूच, नर्मदा, तापी, सूरत, डांग, नवसारी, वलसाड जिलों में भारी बर्फबारी के साथ हल्की से मध्यम बारिश की संभावना है। जबकि महिसागर, दाहोद, पंचमहल, वडोदरा, छोटा उदेपुर, भावनगर, अमरेली और गिर सोमनाथ जिलों में हल्की बारिश होने की संभावना है।

07:41 (IST) 22 May 2025
PM मोदी दाहोद में देश को पहला 9000 एचपी लोकोमोटिव इंजन समर्पित करेंगे; बनेंगे 1200 इंजन

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी दाहोद में पहला 9000 एचपी लोकोमोटिव इंजन देश को समर्पित करेंगे। 'मेक इन इंडिया' दृष्टिकोण के साथ 20,000 करोड़ रुपये की लागत से दाहोद में एक रेलवे उत्पादन इकाई स्थापित की गई है, लोकोमोटिव इंजन पर 'दाहोद द्वारा विनिर्माण' लिखा जाएगा।

10,000 लोगों को रोजगार मिलेगा, जिससे स्थानीय अर्थव्यवस्था को बढ़ावा मिलेगा। अगले 10 सालों में 1200 इंजन बनाने का लक्ष्य है।

First published on: May 22, 2025 07:40 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें