---विज्ञापन---

गुजरात

गुजरात के राजकोट में 4 जनवरी से खेल महाकुंभ 3 की शुरुआत, मुख्यमंत्री और खेल मंत्री रहेंगे मौजूद

Khel Maha Kumbh 2025: खेल महाकुंभ कार्यक्रम एथलेटिक ग्राउंड में होगा। इसका उद्घाटन मुख्यमंत्री कार्यालय में होगा, जिसमें सौराष्ट्र के 10 हजार से ज्यादा खिलाड़ी मौजूद रहेंगे।

Author Edited By : Deepti Sharma Updated: Dec 27, 2024 18:57
Khel Maha Kumbh 2025
Khel Maha Kumbh 2025

Khel Maha Kumbh 2025: राज्य सरकार खेल प्राधिकरण द्वारा खेल महाकुंभ 2025 3.0 का शुभारंभ 4 जनवरी को राजकोट से किया जाएगा। जिसमें राज्य के मुख्यमंत्री भूपेन्द्र पटेल, खेल मंत्री हर्ष सांघवी और दिग्गज खिलाड़ियों के साथ-साथ राज्य स्तर पर केंद्र केडे लीडर भी मौजूद रहेंगे। कार्यक्रम एथलेटिक ग्राउंड में होगा। कार्यक्रम का उद्घाटन मुख्यमंत्री कार्यालय में शाम 5 से 7 बजे तक होगा, जिसमें सौराष्ट्र के 10 हजार से ज्यादा खिलाड़ी मौजूद रहेंगे।

इसके अलावा कलेक्टर आलोक गौतम ने कहा कि खिलाड़ियों को लाने के लिए 100 विशेष बसों की व्यवस्था की गई है,राजकोट शहर और जिले के खेलमहाकुंभ में 2.83 लाख के लिए सांपों का पंजीकरण किया गया है। साथ ही राज्य के 71 लाख से ज्यादा एथलीटों ने रजिस्ट्रेशन कराया है। खेल महोत्सव में 24 विभिन्न खेलों का आयोजन किया जाता है। खेल महाकुंभ 4 जनवरी से शुरू होगा और फाइनल खेल मार्च महीने में होंगे।

---विज्ञापन---

राजकोट में राज्य स्तरीय खेल महोत्सव का उद्घाटन मुख्यमंत्री भूपेन्द्र पटेल, खेल मंत्री हर्ष संघवी की मौजूदगी में होगा। इस उद्घाटन के दौरान केंद्र के साथ-साथ राज्य के कई दिग्गज खिलाड़ियों को भी आमंत्रित किया गया है। गांधीनगर खेल प्राधिकरण के अधिकारी आज से राजकोट पहुंचे हैं। कार्यक्रम स्थल के साथ ही कलेक्टर के साथ समीक्षा बैठक की गई। साथ ही कार्यक्रम की रूपरेखा भी तैयार की जा रही है। इस खेल महोत्सव में दिव्यांगों सहित कई प्रतियोगी भी भाग ले सकेंगे।

फिलहाल, मुख्यमंत्री के कार्यक्रम में राजकोट जिले के साथ-साथ राज्य के अन्य शहरों के खिलाड़ियों की भागीदारी के लिए जिला प्रशासन ने तैयारी शुरू कर दी है और इस कार्यक्रम में 10,000 से अधिक खिलाड़ी मौजूद रहेंगे। राज्य खेल प्राधिकरण ने राजकोट में कैंप लगा लिया है और तैयारियां भी शुरू हो गई हैं।

---विज्ञापन---

ये भी पढ़ें-  Gujarat: डॉ. मनमोहन सिंह के निधन के बाद AMC का बड़ा फैसला, कांकरिया कार्निवल 2024 पूरी तरह रद्द

First published on: Dec 27, 2024 06:57 PM

संबंधित खबरें