---विज्ञापन---

गुजरात

Gujarat: कर्मचारियों को गिफ्ट में कार देने वाले कैलाश काबरा कौन?

गुजरात के खेड़ा जिले की ज्वेलर कंपनी ने 200 करोड़ रुपये का टारगेट पूरा करने पर कर्मचारियों को महंगी कारें गिफ्ट कर जश्न मनाया। 2006 में दो भाइयों ने काबरा ज्वेल्स की शुरुआत की थी।

Author Edited By : Deepti Sharma Updated: Apr 2, 2025 11:18
kheda news
kheda news

गुजरात के अहमदाबाद स्थित काबरा ज्वेल्स लिमिटेड ने अपने कर्मचारियों की कड़ी मेहनत को सराहते हुए एक अनोखी पहल की है। उन्होंने अपनी कंपनी के 12 सीनियर कर्मचारियों को नई कारें गिफ्ट की हैं। आपको बता दें, यह इनाम कंपनी के 200 करोड़ रुपये के टर्नओवर पूरा करने के उपलक्ष्य में दिया गया।

इस सराहनीय पहल के पीछे कंपनी के मालिक कैलाश काबरा हैं, जिन्होंने अपनी कंपनी के कर्मचारियों के प्रति आभार जताने के लिए यह कदम उठाया। उन्होंने कर्मचारियों को टोयोटा इनोवा, महिंद्रा एक्सयूवी 700, हुंडई एक्सेंट, हुंडई आई10, मारुति सुजुकी एर्टिगा और मारुति सुजुकी ब्रेजा जैसी गाड़ियां गिफ्ट कीं।

---विज्ञापन---

कौन हैं कैलाश काबरा?

गुजरात के खेड़ा से ताल्लुक रखने वाले कैलाश काबरा ने साल 2006 में काबरा ज्वेलर्स की शुरुआत की थी। पहले साल कंपनी का टर्नओवर 2 करोड़ का रहा था। 2024-25 में 200 करोड़ टर्नओवर होने पर 12 पुराने मेंबर्स को महंगी कारें और कई चीजें गिफ्ट में दीं।

साल 2006 में मात्र 21 साल की उम्र में ज्वेलरी इंडस्ट्री में एंट्री करने वाले कैलाश काबरा ने सिर्फ 12 लोगों के साथ और 2 करोड़ रुपये के सालाना टर्नओवर से काबरा ज्वेल्स की शुरुआत की थी। आज टीम 140 सदस्यों की है और वित्तीय वर्ष 2024-25 में पहली बार 200 करोड़ रुपये की बिक्री का आंकड़ा पार किया है। कैलाश काबरा के मुताबिक, यह अचीवमेंट टीम के बिना संभव नहीं थी। मैं अपने लिए लग्ज़री कार लेने के बजाय इस सफर और सफलता में अहम भूमिका निभाने वाले और शुरुआत से ज्वेल्स परिवार का हिस्सा रहे टीम मेंबर को सम्मानित करना चाहता था। इसीलिए हमने 12 सबसे ज्यादा सीनियर को कारें गिफ्ट में दीं। बता दें, काबरा ज्वेल्स आईपीओ में लिस्टेड कंपनी है।

---विज्ञापन---

क्या लोकसभा से पारित हो जाएगा वक्फ संशोधन विधेयक?

View Results

ये भी पढ़ें- गुजरात में पहली बार ड्रोन से मच्छर होंगे Gone, जानें क्या है सूरत नगर निगम की नई तकनीक

HISTORY

Edited By

Deepti Sharma

First published on: Apr 02, 2025 11:18 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें