Gujarat Weather Update: गुजरात से ठंड की विदाई का समय करीब आ गया है। जैसे-जैसे फरवरी का महीना बीत रहा है, वैसे-वैसे ठंड भी कम होती जा रही है। राज्य के ज्यादा हिस्सों में तापमान में वृद्धि देखी गई है। आमतौर पर गर्मी मार्च महीने से शुरू होती है, लेकिन गुजरात में फरवरी के आखिरी दिनों में ही गर्मी का एहसास होने लगा है। जहां अहमदाबाद का तापमान 20 डिग्री है, वहीं नलिया का तापमान 20 डिग्री के करीब तक पहुंच गया है। मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार, गुजरात में अगले 6 दिनों तक मौसम शुष्क रहने की संभावना है।
---विज्ञापन---— IMD Ahmedbad (@IMDAHMEDABAD) February 18, 2025
गुजरात में मौसम का दोहरा
मौसम विभाग के अनुसार, गुजरात में अगले 6 दिनों तक मौसम शुष्क रहने की संभावना है। हवा की दिशा उत्तर-पश्चिम से उत्तर की ओर है, जिसकी वजह से राज्य में मौसम का दोहरा रूप देखने को मिल रहा है। जहां रात में ठंड और दोपहर में गर्मी महसूस हो रही है। विभाग ने बताया कि फरवरी के आखिरी हफ्ते में मौसम में बदलाव हो सकता है। वहीं, मार्च की शुरुआत में मौसम में बड़े बदलाव होने की संभावना है। मार्च के बदले हुए मौसम से कृषि फसलों पर बड़ा असर पड़ सकता है। जीरा, गेहूं और आम की फसलों के नुकसान की आशंका है।
यह भी पढ़ें: Gujarat Weather: गुजरात के तापमान में होगी बढ़ोतरी; अगले 3 दिनों में 2 डिग्री तक बढ़ सकता है पारा
बढ़ा राज्य के शहरों का पारा
मौसम विभाग की अपडेट के अनुसार, गुजरात के अहमदाबाद में 21.0, दीसा में 19.7, गांधीनगर में 19.5, विद्यानगर में 21.5, वडोदरा में 20.2, सूरत में 20.6, दमन में 18.8, भुज में 21.0, नालिया में 19.8, कांडला बंदरगाह में 22.5, कांडला हवाई अड्डा में 21.9, भावनगर में 20.7, द्वारका में 22.1, ओखा में 22.4, पोरबंदर में 18.8, राजकोट में 19.7, करदाता में 20.7, दीव में 16.5, सुरेन्द्रनगर में 21.7, महुवा में 18.9 और केशोद में 17.5 डिग्री तापमान दर्ज किया गया है।