Gujarat Weather Update: गुजरात में कुछ दिनों की राहत के बाद से राज्य दोबारा ठंड का कहर बरसने लगा है। इसी के साथ गुजरात में शीतलहर की भी वापसी हो गई है। राज्य के ज्यादातर हिस्सों में तापमान 13-14 डिग्री के आसपास है। वहीं सुबह-सुबह कोहरे की चादर का नजारा बना हुआ है। आने वाले दिनों में राज्य में और भी ज्यादा ठंड बढ़ेगी। 6.4 डिग्री तापमान के साथ नलिया राज्य का सबसे ठंडा शहर बना हुआ है।
---विज्ञापन---— IMD Ahmedbad (@IMDAHMEDABAD) January 6, 2025
अगले 2 दिन तक पड़ेगी कड़ाके की ठंड
मौसम विभाग के पूर्वानुमान के मुताबिक आज राज्य में ठंड में आंशिक बढ़ोतरी हो सकती है। इसके साथ विभाग ने अनुमान है कि अगले कुछ दिनों में गुजरात के कई इलाकों में कड़ाके की ठंड पड़ेगी। राज्य के तापमान में आई इस गिरावट का कारण पश्चिमी विक्षोभ को बताया जा है। साथ ही राज्य में अभी उत्तर-पूर्व से पूर्वी हवाएं चल रही हैं। ठंडी हवाओं के कारण रात और सुबह के समय ठंड का प्रकोप देखा गया। मौसम विभाग के मुताबिक अगले 2 दिन तक राज्य में कड़ाके की ठंड पड़ेगी, साथ ही तापमान भी 3 डिग्री तक गिर सकता है।
यह भी पढ़ें: गुजरात के इस शहर के रिक्शों में मीटर अनिवार्य; 4 दिन में 3795 मामले दर्ज, 21 लाख से ज्यादा जुर्माना वसूल
गिरा शहरों का तापमान
मौसम विभाग के अनुसार, बीती रात राज्य के नलिया में 6.4 डिग्री, राजकोट में 8.2, केशोदा में 9.1, अमरेली में 10.6, पोरबंदर में 10.6, भुज में 10.8, गांधीनगर में 11.7, सुरेंद्रनगर में 12, डिसा में 12.1, महुवा में 12.6 डिग्री रहा। 13 कांडला बंदरगाह में, अहमदाबाद में 13.5, वेरावल में 13.5, वल्लभ विद्यानगर में 13.6, भावनगर में 13.6, वडोदरा में 14.2, द्वारका में 14.6, सूरत में 16.2 और ओखा में 19.1 डिग्री तापमान दर्ज किया गया।