ठाकुर भूपेंद्र सिंह, अहमदाबाद
Gandhinagar News: गुजरात के भुज जिले में सीजन का सबसे अधिक तापमान दर्ज किया गया है। मौसम विभाग के अनुसार अगले 3 दिनों तक प्रदेश के कई इलाकों में हीटवेव चलने की आशंका है। गुजरात में अभी से लोगों को जून-जुलाई वाली गर्मी का अहसास होने लगा है। लोग पसीने से तरबतर हो रहे हैं। सोमवार को गुजरात के भुज में अधिकतम तापमान 42 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो सीजन का सबसे अधिक रहा है। वहीं, अगले 3 दिनों तक मौसम विभाग ने उत्तर और मध्य गुजरात सहित सौराष्ट्र व कच्छ के कई इलाकों में लू चलने की आशंका जताई है।
गुजरात के कई इलाकों में सोमवार को अधिकतम तापमान 40-42 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है, जो सामान्य से 5 से 8 डिग्री सेल्सियस तक अधिक है। मौसम विभाग के मुताबिक मंगलवार को भी गुजरात में अधिकतम तापमान 42 डिग्री सेल्सियस से ऊपर रहने की आशंका है। अगले दो दिनों तक भी लोगों को राहत नहीं मिलेगी। हालांकि विभाग ने उसके बाद लगातार 3 दिनों तक टेंपरेचर में 2-3 डिग्री सेल्सियस की गिरावट आने की संभावना जताई है। इससे लोगों को गर्मी से थोड़ी राहत मिल सकती है। सरकार ने भी एडवाइजरी जारी की है। लोगों से अपील की गई है कि हीटवेव के दौरान सावधानी बरतें, हो सके तो घर से बाहर निकलने से बचें।
#WATCH | Ahmedabad, Gujarat | Head of IMD Ahmedabad, Ashok Kumar Das, says, “The current forecast for Gujarat is that for the next 3 days, it is predicted to be around 40-42 degrees Celsius. This forecast is for the Saurashtra, Kutch, and North Gujarat regions. Similar… pic.twitter.com/EWR8kvUbkr
— ANI (@ANI) March 10, 2025
इन राज्यों में भी अलर्ट जारी
मौसम विभाग के मुताबिक नॉर्थ गुजरात के बनासकांठा, अहमदाबाद और गांधीनगर इलाकों में हीटवेव चल सकती है। वहीं, कच्छ-सौराष्ट्र इलाकों के सुरेंद्रनगर, कच्छ, पोरबंदर, राजकोट, जूनागढ़, गिर सोमनाथ, मोरबी, अमरेली, दीव में हीटवेव चलने का अलर्ट विभाग ने जारी किया है। विभाग के अनुसार आने वाले 3 दिनों में दक्षिण गुजरात क्षेत्र और सौराष्ट्र-कच्छ के तटीय क्षेत्रों में गर्म और आर्द्र हवाएं चलेंगी। मौसम विभाग ने गुजरात के अलावा राजस्थान में 11 और 12 मार्च, विदर्भ के इलाकों में 11 से 13 मार्च, ओडिशा में 13 और 14 मार्च और अरुणाचल प्रदेश में 10 से 16 मार्च तक लू को लेकर येलो अलर्ट जारी किया है।