---विज्ञापन---

गुजरात

हाई कोर्ट जज के सामने टॉयलेट सीट पर बैठकर पेश हुआ आरोपी, वीडियो वायरल

गुजरात हाईकोर्ट जज के सामने वर्चुअल हियरिंग के दौरान एक युवक टॉयलेट सीट पर बैठकर पेश हुआ है। यह पूरा मामला 20 जून का है। अब इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वीडियो में युवक टॉयलेट सीट पर बैठा नजर आ रहा है।

Author Written By: News24 हिंदी Author Edited By : Md Junaid Akhtar Updated: Jun 27, 2025 18:22
Gujarat High Court, Court Hearing, Virtual Hearing, Judge, Video Viral, Toilet Seat, Gujarat News, Latest News, गुजरात हाई कोर्ट, कोर्ट सुनवाई, वर्चुअल सुनवाई, जज, वीडियो वायरल, टॉयलेट सीट, गुजरात समाचार, ताज़ा ख़बरें
जज के सामने टॉयलेट सीट पर बैठकर पेश हुआ आरोपी

गुजरात हाई कोर्ट में एक अजीब मामला सामने आया है। वर्चुअल हियरिंग के दौरान एक आरोपी टॉयलेट सीट पर बैठकर जज के सामने पेश होने से हड़कंप मच गया। इस हियरिंग का एक वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। इस दौरान दूसरा पक्ष भी वर्चुअल हियरिंग जुड़ा था। यह मामला 20 जून का बताया जा रहा है।

---विज्ञापन---

जानिए क्या है पूरा मामला?

जानकारी के मुताबिक, गुजरात हाई कोर्ट के जज निरजर एस देसाई एक मामले में वर्चुअल हियरिंग कर रहे थे। सुनवाई के दौरान सरमद बैटरी नाम से एक शख्स इससे जुड़ता है। युवक ने कान में ब्लूटूथ ईयरफोन लगाया हुआ है और मोबाइल को कुछ दूरी पर रखा हुआ है। उसके पीछे फ्लश बॉक्स दिख रहा है। जिससे पता चल रहा है कि युवक टॉयलेट सीट पर बैठा हुआ है।

एफआईआर रद्द कराने के लिए दायर की थी याचिका

पता चला है कि टॉयलेट सीट पर बैठे युवक ने एक मामले एफआईआर रद्द कराने के लिए कोर्ट में याचिका दायर की है। युवक 20 जून को एफआईआर को रद्द कराने के लिए हियरिंग में शामिल हुआ था। वह एक प्रतिवादी यानी आरोपी के रूप में पेश हुआ था। इस दौरान दोनों पक्षों में समझौते के बाद एफआईआर रद्द कर दी गई थी।

पहले भी सामने आया था ऐसा मामला

बता दें कि गुजरात हाई कोर्ट में ये पहला नहीं है। इससे पहले हाई कोर्ट के जज ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के दौरान एक युवक टॉयलेट सीट पर बैठकर सुनवाई में शामिल हुआ था। इसके बाद जज ने एक्शन लेते हुए युवक पर 2 लाख रुपये का जुर्माना लगाया था। साथ ही आरोपी को 2 हफ्ते तक हाई कोर्ट के बगीचे की सफाई करने का आदेश भी दिया गया था।

वकील सिगरेट पीते दिखे

वहीं साल 2020 में हाई कोर्ट की वर्चुअल सुनवाई के दौरान एक वकील सिगरेट पीते दिखे। जिसके बाद उन पर 10 हजार रुपये का जुर्माना लगाया गया था।

First published on: Jun 27, 2025 04:56 PM

संबंधित खबरें