---विज्ञापन---

गुजरात में सरकारी अफसर का करनामा, भेष बदल कर दफ्तर पहुंचा; एक-एक करके खोली विभाग की पोल

Gujarat Govt Officer HT Makwana Disguised: अपूर्ति अधिकारी एच टी मकवाना अपना भेष बदलकर विभाग के कार्यालय में पहुंचे। यहां वह कर्मचारियों के काम करने का तरीका और उनका रवैया देखकर हैरान रह गए।

Edited By : Pooja Mishra | Updated: Jan 3, 2025 13:40
Share :
Bihar New Governor Arif Mohammad Khan Oath (1)Bihar New Governor Arif Mohammad Khan Oath (1)

भूपेंद्र सिंह ठाकुर

Gujarat Govt Officer HT Makwana Disguised: गुजरात के पंचमहल जिले में स्थित अपूर्ति विभाग के कार्यालय से एक फिल्मी निरीक्षण का मामला सामने आया है। अक्सर देखा जाता है कि सरकारी कचहरियों में कर्मचारी आम जनता को छोटे-छोटे काम के लिए काफी परेशान करते हैं। इसी बात का जायजा लेने के लिए अपूर्ति विभाग के वरिष्ठ अधिकारी एच टी मकवाना ने एक फिल्मी तरीका अपनाया, जो काफी कारगर भी साबित हुआ। दरअसल, अपूर्ति अधिकारी एच टी मकवाना अपना भेष बदलकर विभाग के कार्यालय में पहुंचे। यहां वह कर्मचारियों के काम करने का तरीका और उनका रवैया देखकर हैरान रह गए।

---विज्ञापन---

भेष बदलकर दफ्तर पहुंचे अधिकारी

मामला पंचमहल जिले के गोधरा के सेवा सदन का है। जहां के आपूर्ति अधिकारी एच टी मकवाना भेष बदलकर अपने ही विभाग के कर्मचारियों की कार्यशैली को जानने पहुंचे थे। अधिकारी एच टी मकवाना ने कोट-पेंट की जगह एक ग्रामीण व्यक्ति की तरह पैर में धोती, उसके ऊपर गंदा सा कुर्ता और सिर पर टोपी पहने हुए थे। अधिकारी ने पहले पुष्टि की कि उन्हें कोई पहचान नहीं सका। इसके बाद वह एक सामान्य ग्रामीण की तरह अपने ही विभाग के कर्मचारियों की पोल खोलने के लिए गोधरा के सेवा सदन में पहुंचे। इस दौरान आपूर्ति अधिकारी मकवाना ने खुद ही अपने विभाग के अधिकारियों और कर्मचारियों का स्टिंग ऑपरेशन किया।

यह भी पढ़ें: गुजरात में यहां 3 जनवरी से शुरू होगा Flower Show 2025, 23 अलग-अलग तरह के फूल होंगे प्रदर्शित

खुल गई कर्मचारियों की सारी पोल

इस दौरान अधिकारी एच टी मकवाना ने दफ्तर के कर्मचारियों की लापरवाही की सारी पोल खोल डाली। यहां उन्होंने लोगों की समस्याओं को समझा, साथ ही उन्होंने देखा कि यहां के कर्मचारी राशन कार्ड निकालने के लिए जनता को बेवजह परेशान कर रहे हैं। लोगों से जबरदस्ती एफिडेविट करवाया जा रहा था, साथ ही स्टाम्प के पैसे भी ज्यादा वसूले जा रहे थे। वहीं जब दफ्तर के लोगों को अधिकारी की असली पहचान के बारे में पता चला तो कर्मचारियों के पैरों तले जमीन खिसक गई। आपूर्ति अधिकारी ने कहा कि तमाम लोगों के खिलाफ नियम अनुसार कार्रवाई की जाएगी।

HISTORY

Edited By

Pooja Mishra

First published on: Jan 03, 2025 01:27 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें