---विज्ञापन---

गुजरात

गुजरात के शिक्षकों के लिए जरूरी खबर, शिक्षा मंत्री कुबेर डिंडोरे ने किया बड़ा ऐलान

Gujarat Education Minister Kuber Dindore Announcement: एच-टैट के प्रधानाध्यापकों के तबादले को लेकर शिक्षा मंत्री कुबेर डिंडोर ने बड़ा ऐलान किया है।

Author Published By : Deepti Sharma Updated: Jan 1, 2025 16:34
Gujarat Education Minister Announcement
Gujarat Education Minister Announcement

Gujarat Education Minister Kuber Dindore Announcement: गुजरात सरकार ने राज्यों के शिक्षकों के लिए बड़ा ऐलान किया है। प्रदेश में पहली बार एचटीएटी प्रिंसिपल के लिए जिला मेला बादली ऑफलाइन कैंप का आयोजन किया जाएगा।

ऑफलाइन कैम्प दिनांक 01-01-2025 से 07-01-2025 तक आयोजित किया जायेगा। एचटीएटी प्रिंसिपल द्वारा किए गए आवेदनों का वेरिफिकेशन कर डेट 10-01-2025 तक वैलिड-इन वैलिड कारणों सहित जिला स्तर पर पेश किया जाए।

---विज्ञापन---

ऑफलाइन कैंप लगेगा 

ट्रांसफर के लिए आज से 7 जनवरी तक आवेदन किया जा सकता है। प्रधानाध्यापक तबादले के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। 27 जनवरी तक स्कूल का चयन कर ऑर्डर दे दिया जाएगा। शिक्षा मंत्री कुबेर डिंडोर ने ट्विटर पर इसकी घोषणा की।

नया साल शुरू होने से पहले ही शिक्षकों के लिए यह अच्छी खबर है। शिक्षा मंत्री कुबेर डिंडोर ने अपने एक्स पर यह जानकारी पोस्ट की है। जबकि तालुका प्राथमिक शिक्षा अधिकारी द्वारा पेश वैलिड-इन वैलिड आवेदनों का वेरिफिकेशन कर आवेदक को लिखित कारण सहित सूचित करने का समय 16-01-2025 निर्धारित किया गया है।

एचटीएटी प्रधानाध्यापक द्वारा किए गए सभी आवेदनों के लिए 17-01-2025 डेट निर्धारित की गई है ताकि सभी सपोर्टिंग एविडेंस के साथ अप्रूवल के लिए जिलेवार आवेदन तैयार किए जा सकें और मूल आवेदन संबंधित जिलों में जमा किया जा सके।

ये भी पढ़ें-  Mumbai-Ahmedabad Bullet Train: गुजरात के इस शहर में तैयार हुई स्टेशन की तीन मंजिलें; जानिए कब चलेगी बुलेट ट्रेन?

First published on: Jan 01, 2025 04:32 PM

संबंधित खबरें