---विज्ञापन---

गुजरात की 32 सड़कों पर बनेंगे नए बड़े-छोटे पूल, गुजरात सरकार ने मंजूर किए 779 करोड़ रुपये

CM Bhupendra Patel Decision: रोड-पूल नेटवर्क को सुव्यवस्थित करने के लिए कुल 32 सड़कों पर नए बड़े-छोटे पूल के निर्माण के लिए करोड़ों रुपये के प्रस्ताव को मंजूरी दी गई है।

Edited By : Deepti Sharma | Updated: Jan 7, 2025 17:59
Share :
CM Bhupendra Patel Decision
CM Bhupendra Patel Decision

CM Bhupendra Patel Decision: गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेन्द्र पटेल ने नागरिकों को सुरक्षित, सुरक्षित और सुविधाजनक सड़क नेटवर्क उपलब्ध कराने के लिए एक और महत्वपूर्ण जनोन्मुखी फैसला लिया है। इस उद्देश्य से, मुख्यमंत्री ने राज्य सड़क और भवन विभाग के तहत सड़क-पूलों के नेटवर्क को सुव्यवस्थित करने के लिए कुल 32 सड़कों पर नए बड़े-छोटे पूलों के निर्माण के लिए 778.74 करोड़ रुपये के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है।

मुख्यमंत्री ने राज्य के समग्र विकास के अनुरूप सड़क बुनियादी ढांचे को मजबूत करके नागरिकों के साथ-साथ उद्योग और व्यापार को परिवहन में आसानी प्रदान करने का दृष्टिकोण अपनाया है। इतना ही नहीं, लोगों को ट्रैफिक जाम की समस्या से मुक्ति दिलाने के लिए पुराने और कमजोर मौजूदा पूलों, संरचनाओं के स्थान पर बड़े-छोटे पूलों, स्ट्रक्चर का पुनर्निर्माण-मरम्मत भी किया जा रहा है, जिसमें सड़कों पर संकीर्ण पूल संरचनाओं को चौड़ा करना भी शामिल है।

---विज्ञापन---

मुख्यमंत्री भूपेन्द्र पटेल ने अब तक ऐसे 265 कार्यों के लिए कुल 1307 करोड़ रुपये मंजूर किए हैं। उन्होंने पथ निर्माण विभाग द्वारा हाल ही में मुख्यमंत्री को प्रस्तुत 32 सड़कों पर नए बड़े-छोटे पूल के निर्माण के लिए 778.74 करोड़ रुपये के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है।

इस प्रकार, मुख्यमंत्री भूपेन्द्र पटेल ने पिछले दो सालों में अलग-अलग 297 सड़क बुनियादी ढांचे के सुधार कार्यों के लिए कुल 2086 करोड़ रुपये मंजूर किए हैं। मुख्यमंत्री के इस जन निर्णय के फलस्वरूप आने वाले दिनों में नागरिकों को और अधिक सुविधाजनक सड़क नेटवर्क मिलेगा, परिवहन आसान होगा तथा जीवन-यापन में सुगमता भी बढ़ेगी।

ये भी पढ़ें-  गुजरात सरकार ने इस योजना में किया बड़ा बदलाव, किसानों को होगा फायदा

HISTORY

Edited By

Deepti Sharma

First published on: Jan 07, 2025 05:59 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें