---विज्ञापन---

गुजरात

GFIT Index में गुजरात के GIFT सिटी का कमाल; टॉप 15 की लिस्ट में शामिल

ग्लोबल फाइनेंशियल सेंटर इंडेक्स (GFIT 37) के नए वर्जन के टॉप 15 की लिस्ट में गुजरात की GIFT सिटी शामिल हो गया है। इसके साथ ही GIFT सिटी ने अलग-अलग कैटेगरी में सुधार भी हासिल किया है।

Author Edited By : Pooja Mishra Updated: Mar 27, 2025 09:36
GFIT Index in Gujarat GIFT City

गुजरात के गांधीनगर में स्थित GIFT सिटी (गुजरात इंटरनेशनल फाइनेंस टेक सिटी) भारत का पहला रनिंग स्मार्ट सिटी और पहला इंटरनेशनल फाइनेंस सर्विस सेंटर है, जिसने ग्लोबल फाइनेंशियल सेंटर के रूप में अपनी खास और मजबूत पहचान बनाई है। ग्लोबल फाइनेंशियल सेंटर इंडेक्स (GFIT 37) के नए वर्जन में GIFT सिटी कई अलग-अलग कैटेगरी में सुधार हासिल किया है।

---विज्ञापन---

GFIT 37 में गिफ्ट सिटी कमाल

GFIT 37 में गिफ्ट सिटी ने रेप्यूटेशन गेन रैंकिंग में टॉप पर है। वहीं, फिनटेक रैंकिंग में 45वें स्थान से 40वें स्थान पर पहुंच गया है। इसके अलावा, GIFT सिटी ने एशिया-पैसिफिक रीजन के टॉप 15 फाइनेंशियल सेंटर में अपना स्थान बनाया है। ये सभी चीजें गिफ्ट सिटी के मजबूत प्रदर्शन को दिखाती हैं।

यह भी पढ़ें: मुजफ्फरनगर में नाबालिग का धर्म परिवर्तन कर करवा दिया खतना, 2 आरोपी गिरफ्तार

क्या बोले मैनेजिंग डायरेक्टर

इसको लेकर गिफ्ट सिटी के मैनेजिंग डायरेक्टर और ग्रुप सीईओ तपन रे ने कहा कि GFIT रैंकिंग में गिफ्ट सिटी की निरंतर प्रगति ग्लोबल फाइनेंस में भारत के बढ़ते प्रभाव को दर्शाती है। रेप्यूटेशन गेन में हमारी टॉप रैंकिंग, फिनटेक में खास सुधार और मजबूत प्रदर्शन ने GIFT सिटी में ग्लोबल इंवेस्टर्स और बिजनेस के विश्वास को मजबूत किया है। हम बिजनेस करने में ईज़ीनेस, बुनियादी ढांचे, नियामक ढांचे और शानदार इको-सिस्टम को बढ़ाने के लिए प्रतिबद्ध हैं। इस प्रकार GIFT सिटी को एक अग्रणी अंतरराष्ट्रीय वित्तीय केंद्र बनाना चाहते हैं।

वहीं, जेड/येन ग्रुप के सीईओ माइक वार्डले ने कहा कि गिफ्ट सिटी एक मजबूत कारोबारी माहौल के साथ एक अंतरराष्ट्रीय वित्तीय केंद्र के रूप में विकसित हो रहा है और एशिया/प्रशांत क्षेत्र में व्यापार की निरंतर वृद्धि से इसे समर्थन मिल रहा है।

HISTORY

Edited By

Pooja Mishra

First published on: Mar 27, 2025 09:36 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें