नई दिल्ली: गुजरात विधानसभा चुनाव के पहले चरण में गुरुवार को 60 फीसदी से ज्यादा मतदान हुआ। चुनाव आयोग के ताजा आंकड़ों के मुताबिक मतदान प्रतिशत 60.47 रहा। गुजरात के मुख्य निर्वाचन अधिकारी पी भारती ने संवाददाताओं से कहा कि मतदान शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हुआ।
नर्मदा में सबसे ज्यादा वोटिंग
मतदान सुबह 8 बजे शुरू हुआ और शाम 5 बजे समाप्त हुआ। नर्मदा जिले में सबसे अधिक 73.02 प्रतिशत मतदान हुआ, इसके बाद तापी (72.32 प्रतिशत) का स्थान रहा। तीसरा सबसे ज्यादा मतदान मोरबी (67.65) में हुआ।
अमरेली में 57.06 प्रतिशत मतदान हुआ, भरूच (63.08), भावनगर (57.81), बोटाद (57.15), डांग (64.84), देवभूमि द्वारका (59.11), गिर सोमनाथ (61.97), जामनगर (56.09), जूनागढ़ (56.95), कच्छ (55.54), नवसारी (66.62), पोरबंदर (53.84), राजकोट (59.47), सूरत (60.17), सुरेंद्रनगर (60.71) और वलसाड में 65.29 प्रतिशत वोटिंग रही।
दूसरे चरण का मतदान 5 दिसंबर को
19 जिलों के 89 विधानसभा क्षेत्रों में 788 प्रत्याशियों का भाग्य मतपेटियों में बंद हो गया है। शाम पांच बजे तक 59 फीसदी से ज्यादा मतदान हो चुका था। पहले चरण में कुल पात्र मतदाताओं में 1,24,33,362 पुरुष और 1,1,5,42,811 महिला मतदाता थे। दूसरे चरण का मतदान 5 दिसंबर को होगा और परिणाम 8 दिसंबर को हिमाचल प्रदेश चुनाव के साथ घोषित किए जाएंगे।