---विज्ञापन---

गुजरात के स्कूलों में जल्द ही Ban हो सकते हैं Mobile; शिक्षा मंत्री ने बताया चल रही है तैयारियां

Gujarat Education Minister Praful Panseria: गुजरात के शिक्षा मंत्री प्रफुल्ल पंसेरिया ने कहा कि शिक्षा विभाग राज्य के सभी स्कूलों में मोबाइल ले जाने पर बैन लगाने को लेकर विचार कर रहा है।

Edited By : Pooja Mishra | Updated: Jan 5, 2025 19:49
Share :
Gujarat Education Minister Praful Panseria

Gujarat Education Minister Praful Panseria: आज के डिलिटल जमाने में जहां मोबाइल ने कई सारे काम को आसान कर दिया है। वहीं दूसरी तरह की छोटे बच्चों में मोबाइल की लत बढ़ती जा रही है। इसके नतीजे काफी चौंकाने वाले हैं। पूरे देश में एक के बाद एक बच्चों में मोबाइल की लत को लेकर बुरी खबर सामने आ रही है। ताजा मामला गुजरात के सूरत का है। यहां कक्षा 8वीं की छात्रा ने मां के मोबाइल न देने पर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। इस घटना पर गुजरात के शिक्षा मंत्री प्रफुल्ल पंसेरिया ने दुख जताया है। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि स्कूल में मोबाइल फोन ले जाने पर पूरी तरह से प्रतिबंध लगा देना चाहिए। उन्होंने यह भी कहा कि इस विषय पर वह विशेषज्ञों, अभिभावकों और बाकी लोगों के साथ विचार करेंगे।

स्कूलों में मोबाइल पर लग सकता है बैन

राज्य के शिक्षा मंत्री प्रफुल्ल पंसेरिया ने सूरत की घटना पर दुख जताते हुए कहा कि शिक्षा विभाग राज्य के सभी स्कूलों में मोबाइल ले जाने पर बैन लगाने को लेकर विचार कर रहा है। इस नियम को बच्चों के साथ-साथ माता-पिता और शिक्षकों को भी इसे सख्ती से लागू करना होगा। उन्होने आगे कहा कि माता-पिता से अनुरोध है कि वह छोटे बच्चों को कम उम्र में स्मार्ट फोन न दें। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि शिक्षकों को भी स्कूल में मोबाइल फोन का इस्तेमाल नहीं करना चाहिए।

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें: गुजरात के बिल्डरों को CM भूपेन्द्र पटेल ने दी सलाह; बताया कैसे बिकेगी प्रॉपर्टी

शिक्षा मंत्री जाहिर की चिंता

राज्य के शिक्षा मंत्री प्रफुल्ल पंसेरिया ने कहा कि छोटे बच्चों को मोबाइल फोन की आदत हो गई है, यह एक रेड सिग्नल की तरह है। सरकार इस मामले पर काफी गंभीरता से विचार कर रही है। स्कूलों में मोबाइल फोन पर प्रतिबंध लगाने पर फैसला लेने की कोशिश की गई है। बच्चे को मोबाइल की लत से मुक्ति दिलाना बहुत जरूरी है।

---विज्ञापन---
HISTORY

Edited By

Pooja Mishra

First published on: Jan 05, 2025 06:45 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें