Gujarat CM Bhupendra Patel: गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल प्रदेश के विकास के लिए लगातार काम कर रहे हैं। सीएम भूपेंद्र पटेल ‘विकास सप्ताह’ के दौरान राज्य के अलग-अलग विकास कार्यों के शुभारंभ कर रहे हैं। इसी के तरह सीएम भूपेंद्र पटेल ने बुधवार को सरदार पटेल लोक प्रशासन संस्थान (SPIPA) के गांधीनगर परिसर का उद्घाटन किया है। इस दौरान कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सीएम भूपेंद्र पटेल ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी ने सरकारी कर्मचारियों में जनहित के कार्यों के प्रति संवेदनशीलता जगाकर उन्हें कर्मयोगी बनाया है।
મુખ્યમંત્રી શ્રી ભૂપેન્દ્રભાઈ પટેલના વરદ્હસ્તે આજે સરદાર પટેલ લોકપ્રશાસન સંસ્થા (SPIPA)ના ગાંધીનગર ખાતે નવનિર્મિત કેમ્પસ તથા અમદાવાદ ખાતેની નવીન ઓફિસર્સ હોસ્ટેલનું લોકાર્પણ કરવામાં આવ્યું હતું.
---विज्ञापन---માનનીય વડાપ્રધાન શ્રી નરેન્દ્રભાઈ મોદીના સુશાસનના 23 વર્ષની ઉજવણીના ભાગરૂપે… pic.twitter.com/EEWqUYfSdd
— CMO Gujarat (@CMOGuj) October 9, 2024
---विज्ञापन---
कर्मयोगी बने सरकारी कर्मचारी
सीएम भूपेंद्र पटेल के हाथों ‘विकास सप्ताह’ के दौरान शुरू हुए SPIPA के गांधीनगर परिसर का निर्माण 7,563 वर्ग मीटर क्षेत्र में 36 करोड़ रुपये की अनुमानित लागत से किया गया है। SPIPA भवन के उद्घाटन के साथ ही सीएम भूपेंद्र पटेल ने अहमदाबाद के SPIPA में बनने वाले नए अधिकारी हॉस्टल का शिलान्यास भी किया है। इस दौरान सीएम भूपेंद्र पटेल ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सरकारी कर्मचारियों में जनहित के कार्यों के प्रति संवेदनशीलता जगाकर उन्हें कर्मयोगी बनाया है। सरकार के विभिन्न विभागों में कार्यरत कर्मयोगियों ने भी अपने-अपने तरीके से पहल की, जिनसे जनहित के कार्यों को पूरा किया गया।
यह भी पढ़ें: गुजरात में निकलेंगी 22000 नौकरियां! सरकार के इस बड़े प्रोजेक्ट के लिए केंद्र से मिली मंजूरी
विकसित गुजरात का निर्माण
मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल ने एक बयान में कहा कि सरकार के सभी विभागों का काम महत्वपूर्ण है। किसी भी विभाग में काम करने वाले सभी कर्मयोगी अधिकारी उन्हें सौंपे गए काम को ईमानदारी के साथ करते हुए सार्वजनिक कार्यों के जरिए से एक विकसित गुजरात का निर्माण करेंगे।