---विज्ञापन---

गुजरात के बिल्डरों को CM भूपेन्द्र पटेल ने दी सलाह; बताया कैसे बिकेगी प्रॉपर्टी

Gujarat CM Bhupendra Patel Special Advice to Builders: गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेन्द्र पटेल ने राज्य के बिल्डरों को एक खास सलाह दी है।

Edited By : Pooja Mishra | Updated: Jan 4, 2025 19:32
Share :
Gujarat CM Bhupendra Patel Special Advice to Builders

Gujarat CM Bhupendra Patel Special Advice to Builders: गुजरात के अहमदाबाद शहर में 19वें गाहेद प्रॉपर्टी शो का आयोजन किया गया। इसी के तहत आज 5 जनवरी तक क्रेडाई अहमदाबाद-गाहेड़ शो चलेगा। इस शो में प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेन्द्र पटेल भी शामिल हुए। यहां शो को संबोधित करते हुए सीएम भूपेन्द्र पटेल ने गुजरात में चल रहे जंत्री विरोध प्रदर्शन को लेकर राज्य के बिल्डरों को एक खास सलाह दी है। उन्होंने बिल्डरों को गुजरात के लोगों के लिए किफायती घर बनाने की सलाह दी। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि बिल्डरों को अर्फोडेवल हाउसिंग बनानी चाहिए। उन्होंने कहा कि सरकार 10 लाख से 50 लाख तक का घर बनाना चाहती है।

‘जंत्री की चिंता न करें बिल्डर्स’

अपने संबोधन में सीएम भूपेन्द्र पटेल ने बिल्डरों से कहा कि वह किसी भी तरह की जंत्री की चिंता न करें। प्रधानमंत्री मोदी ने हमेशा ‘सबका साथ, सबका विकास’ के लिए काम किया है। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि हमें आपका समर्थन चाहिए। आप अपना परिचय दें। घबराने की जरूरत नहीं है। विकसित भारत के लिए अच्छे डेवलपर्स की जरूरत है। आप अपनी जिम्मेदारी निभाए, सरकार आप लोगों के साथ हैं।

---विज्ञापन---

सीएम भूपेन्द्र पटेल की खास सलाह

इसके साथ ही सीएम भूपेन्द्र पटेल ने इंफ्रास्ट्रक्चर सेक्टर से जुड़े बिल्डरों से अपील की कि वह किफायती आवास बनाएं। आज किफायती आवास के मायने बदल गए हैं। इस पर वह चर्चा करने के लिए तैयार पूरी तरह के है। उन्होंने बताया कि आज किफायती आवास के नाम पर बड़े-बड़े घर बनाए जा रहे हैं। इसके साथ ही उन्होंने सभी बिल्डरों को किफायती आवास का विचार लेकर आने के लिए कहा है। साथ ही कहा कि उन्हें छोटे घरों के बारे में तो आप सभी को सोचना चाहिए।

यह भी पढ़ें: 10 साल की बच्ची को Instagram पर हुआ प्यार, प्रेमी ने अगवा कर किया रेप

प्रॉपर्टी शो में दिखाई गई 250 से अधिक प्रोपर्टी

बता दें कि इस प्रॉपर्टी शो में 50 डेवलपर्स की 250 से अधिक संपत्तियां प्रदर्शित की गईं। प्रॉपर्टी शो का उद्घाटन राज्य के मुख्यमंत्री भूपेन्द्र पटेल ने किया। इस प्रॉपर्टी शो के जरिए लोगों को एक ही जगह से अलग-अलग प्रॉपर्टी योजनाओं की जानकारी मिलेगी। इससे मकान मालिकों और प्रॉपर्टी डेवलपर्स को सीधा फायदा होगा।

HISTORY

Edited By

Pooja Mishra

First published on: Jan 04, 2025 07:32 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें