---विज्ञापन---

गुजरात के इन शहरों का होगा कायाकल्प; CM भूपेन्द्र पटेल ने मंजूर किए 605 करोड़

Gujarat CM Bhupendra Patel: गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेन्द्र पटेल ने स्वर्ण जयंती मुख्यमंत्री शहरी विकास योजना के तहत 605.48 करोड़ रुपये मंजूर किए हैं।

Edited By : Pooja Mishra | Updated: Jan 21, 2025 15:05
Share :
Gujarat CM Bhupendra Patel (15)

Gujarat CM Bhupendra Patel: गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेन्द्र पटेल प्रदेश के विकास के लिए लगातार काम कर रहे हैं। इसके लिए राज्य सरकार द्वारा कई अलग-अलग चलाई जा रही हैं। इसी के तहत राज्य में स्वर्ण जयंती मुख्यमंत्री शहरी विकास योजना (SJMSVY) भी चलाई जा रही हैं। हाल ही में इस योजना के तहत मुख्यमंत्री भूपेन्द्र पटेल ने कई अलग-अलग कार्यों के लिए 605.48 करोड़ रुपये मंजूर किए हैं। इस स्वीकृत राशि में से तूफानी जल निकासी, झील सौंदर्यीकरण, शहरी सड़क योजना, जल आपूर्ति, आउट ग्रोथ विकास और रेलवे ओवरब्रिज सहित कार्य किए जाएंगे।

इन शहरों का होगा फायदा

सीएम भूपेन्द्र पटेल द्वारा मंजूर की गई राशि से लिंबडी, मांडवी-कच्छ, मुंद्रा-बरई, विरमगाम, बारडोली, बेलीमोरा, वलसाड, सोनगढ़, साणंद, हलवद, गणदेवी, धरमपुर, दाहोद, खंभात, द्वारका, पादरा, बाबरा नगरपालिकाओं को लाभ होगा। इसके अलावा मनसा, ध्रांगध्रा, वडोदरा और भावनगर के अलग-अलग विकास कार्यों के लिए नगर पालिकाओं के साथ-साथ भावनगर और राजकोट शहरी विकास प्राधिकरण से भी मुलाकात की जाएंगी।

बता दें कि स्वर्णिम जयंती मुख्यमंत्री शहरी विकास योजना का उद्देश्य शहर को सुंदर बनाने और लोगों को घूमने के लिए स्थान प्रदान करने के लिए नगर पालिकाओं में उद्यान विकसित करना है।

कस्बों और शहरों को मिलेगी सुविधा

मुख्यमंत्री भूपेन्द्र पटेल ने प्रदेश के कस्बों और शहरों में रहने वाले नागरिकों को पर्यावरण अनुकूल वातावरण में पानी, बिजली, सीवरेज, सड़क जैसी भौतिक ढांचागत सुविधाएं उपलब्ध कराने और इसमें बढ़ोतरी के लिए व्यापक शहरी जन जीवन कल्याण दृष्टिकोण अपनाया है। पढ़ने की गतिविधियों का प्रचलन जो उन्हें वैश्विक रुझानों से परिचित रखता है।

यह भी पढ़ें: गुजरात के ज्वैलर्स का कमाल! 4.7 कैरेट हीरे पर उकेरा डोनाल्ड ट्रंप का चेहरा; अमेरिकी राष्ट्रपति को करेंगे गिफ्ट

शहरों का सौंदर्यीकरण

सीएम भूपेन्द्र पटेल ने शहरों में बढ़ते विकास के मद्देनजर पर्यावरण संरक्षण-शुद्धिकरण और शहर सौंदर्यीकरण के उद्देश्य से नए उद्यान विकसित करने के लिए राज्य की 25 नगर पालिकाओं को 40 करोड़ रुपये आवंटित करने की सैद्धांतिक मंजूरी दे दी है। वहीं शहरों में रहने वाले लोगों की पढ़ाई के लिए 39 करोड़ अलॉट किए गए हैं। इसके साथ ही 22 नगर पालिकाओं में मौजूदा लाइब्रेरी बिल्डिंग के रेनोवेशन और उन्हें स्मार्ट बनाने के लिए कुल 33 करोड़ रुपये मंजूर किए है।

जल आपूर्ति योजना

इसके अलावा खंभात और दाहोद नगर पालिकाओं को जल आपूर्ति योजना के लिए 112.53 करोड़ रुपये आवंटित किये गये हैं। साणंद, विरमगाम नगर पालिका और भावनगर शहरी विकास प्राधिकरण ने शहर और झील सौंदर्यीकरण के लिए 26.35 करोड़ रुपये आवंटित किये गये हैं।

HISTORY

Edited By

Pooja Mishra

First published on: Jan 21, 2025 01:39 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें